लुधियाना। लुधियाना के डाबा में मोहल्ला बाबा मुकंद सिंह नगर में दोस्तों के हुए झगड़े में बातचीत करने गए एक युवक की हमलावरों ने सिर में ईटें मारकर हत्या कर दी। जख्मी को खून से लथपथ अस्पताल में अस्पताल दाखिल कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान रवि के रुप में हुई है। थाना डिवीजन नंबर छह की पुलिस ने करन चौहान निवासी मोहल्ला बाबा मुकंद सिंह नगर और राम साहनी उर्फ छोटू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस को जानकारी देते हुए राहुल कुमार निवासी मोहल्ला बाबा मुकंद सिंह नगर डाबा रोड ने कहा कि वह अपने भाई रवि के साथ घर जा रहा था। रास्ते में रवि का दोस्त संदीप और रोशन मिल गए। जो कुछ दिन पहले रवि के दोस्त करन चौहान और छोटू के साथ हुई बहसबाजी संबंधी बातचीत करने के लिए करन चौहान के घर जाने के लिए कहने लगे। रवि उनके साथ करन के घर चला गया। जहां करन और छोटू के साथ बात करते समय उसकी बहसबाजी हो गई। उन्हें सभी ने काफी समझाया लेकिन वह नहीं माने। करन चौहान और छोटू ने मेरे भाई रवि के साथ हाथापाई की। गुस्से में आए करन ने रवि के सिर पर ईंट मार दी।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)