पंजाब। पंजाब के अमृतसर में एक व्यक्ति ने तेजधार हथियार से अपनी बेटी और उसके प्रेमी का गला रेत दिया। यह मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा हुआ है। हत्या के बाद आरोपी ने खून से सने हाथों के साथ थाने में जाकर सरेंडर भी कर दिया। लोगों का कहना है कि आरोपी ने पहले प्रेमी जोड़े को घर में दबोचकर पीटा। फिर उन्हें करंट लगाया और जब वो दोनों अधमरे हो गए, उसके बाद दोनों को धारदार हथियार से काट दिया। ऑनर किलिंग की इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान काकड़ गांव के निवासी जोबनदीप सिंह (24) और गांव बोपाराय बाज सिंह की रहने वाली सुखप्रीत कौर (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है।
पड़ोस के गांव के रहने वाले थे दोनों प्रेमी
लोपोके थाने के SHO इंद्रजीत सिंह के मुताबिक, अमृतसर के गांव बोपाराय बाज सिंह और काकड़ एक-दूसरे से थोड़ी दूरी पर हैं। काकड़ गांव का युवक जोबनदीप सिंह युवती सुखप्रीत कौर के गांव बोपाराय बाज सिंह के नजदीक मिट्टी डालने का काम करता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात सुखप्रीत से हो गई। इसके बाद दोनों युवक-युवती मिलने लगे और प्रेम संबंध बन गए। इनके प्रेम संबंध का पता घरवालों को तब लगा जब रविवार, 1 जून को ये दोनों घर से भाग गए। इसका पता लगते ही इनके परिजनों ने दोनों की तलाश शुरू की, लेकिन दोनों कहीं नहीं मिले।
कोर्ट मैरिज के लिए पहुंचे तो पकड़े गए
सोमवार को जोबनदीप और सुखप्रीत कोर्ट मैरिज करने के लिए अमृतसर की कचहरी पहुंचे। यहां उन्हें किसी रिश्तेदार ने देख लिया और इनके घरवालों को सूचना दे दी। इसके बाद लड़की के परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों प्रेमियों को भरोसे में लिया। परिजनों ने युवक और युवती को शादी करवा देने का भरोसा दिलाया। दोनों को परिजनों की बातों पर भरोसा हो गया और वे घर चलने के लिए राजी हो गए। लेकिन, जैसे ही जोबनदीप और सुखप्रीत के कदम घर में पड़े, उन्हें दबोच लिया गया।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)