लुधियाना। लुधियाना से बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आ रहा है। दरअसल, खन्ना के प्रसिद्ध राधा वाटिका सीनियरसेकेंडरी स्कूल संचालक भाइयों के खिलाफ करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। स्कूल संचालक योगेश सोफ्त और उसकेभाई अशव सोफ्त पर एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी से 93 लाख 59 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप है। सिटी थाना-2 पुलिस नेदोनों भाइयों के खिलाफ धारा 406, 420 और 120बी के तहत FIR दर्ज की है। शिकायतकर्ता कुलदीप सिंह ग्रेवाल ने बताया कि सोफ्तपरिवार के साथ उनकी पारिवारिक दोस्ती थी। इसका फायदा उठाकर आरोपियों ने अक्टूबर 2010 से जनवरी 2016 के बीच अलग-अलग किश्तों में कुल 53 लाख रुपये उधार लिए।
बैंक लोन होने की बात भी एग्रीमेंट में लिखी
जब पैसे वापस मांगे गए तो आरोपियों ने गलवड़ी में 26 कनाल जमीन का सौदा करने का प्रस्ताव रखा। इस पर शिकायतकर्ता ने जून2016 में 50 लाख 59 हजार रुपये अदा कर दिए। एग्रीमेंट में पहले के 53 लाख और नए 50 लाख 59 हजार रुपये समेत कुल 1 करोड़ 3 लाख 59 हजार रुपये की बात कही गई। बाद में 28 जून 2016 को 25 लाख रुपए और दिए गए। पुलिस के मुताबिक, FIR दर्ज होने केबाद से आरोपी भाई फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है। जमीन पर बैंक लोन होने की बात भी एग्रीमेंट में लिखी गई थी, लेकिनआरोपियों ने न तो पैसे लौटाए और न ही जमीन का सौदा पूरा किया।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)