लुधियाना। लुधियाना के गांव हसनपुर में आदमखोर कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो बच्चों की मौत के बाद अब खूंखार कुत्ते एक घर में घुसकर भैंस के दो बच्चों को नोच-नोचकर मार डाले। किसान नेता जगरूप सिंह ने बताया कि गांव में आदमखोर कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। पहले दो छोटे बच्चों की जान लेने के बाद अब ये कुत्ते 8 फीट ऊंची दीवार फांदकर घरों में घुस गए। देर रात की इस घटना के दौरान सौभाग्य से कोई बच्चा घर में नहीं था, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। जिसके बाद मौके पर बीडीपीओ, डीएसपी व थाना मुल्लापुर की पुलिस मौके पर पहुंची। जिनकी और से खूंखार कुत्तों को पकड़ने का कार्य शुरु कर दिया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने तीन दिन पहले सिर्फ खानापूर्ति के लिए कुछ आवारा कुत्तों को पकड़ा, जबकि वास्तविक आदमखोर कुत्तों को नहीं पकड़ा गया। पिछले एक सप्ताह में इन कुत्तों ने दो बच्चों की जान लेने के अलावा कई लोगों को घायल भी किया है। गांव के लोग दहशत में हैं और घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। उनका कहना है कि प्रशासन को कुत्तों की जान की तो चिंता है, लेकिन मनुष्यों की जान की परवाह नहीं है। अगर जल्द ही इन आदमखोर कुत्तों को नहीं पकड़ा गया तो गांव के लोगों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ेगा।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)