लुधियाना | हरि करतार कालोनी में दो भाइयों के बीच जमकर हंगामा हुआ। एक भाई ने दूसरे भाई के सिर पर गमले मारे। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। झड़प दौरान एक दंपती के सिर पर भी चोट आई है। पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत भी दर्ज करवाई है। छोटे भाई की पत्नी प्रीती ने बताया कि वह नौकरी करती है। उसके पति भी नौकरी करते है। इसलिए घर पर उसकी अकेली होती है, जो 10वीं कक्षा की छात्रा है। बेटी ने उसे बताया कि उसके ताया का बेटा घर के बाहर कुछ लड़कों को लेकर रोजाना खड़ा हो जाता है। वह लड़कियों के बारे अश्लील बातें करते है और वीडियो कॉल पर जोर-जोर से शोर मचाते है प्रीती ने कहा कि उसके पति अपने पिता को इस संबंधी शिकायत करने गए थे। इतने में उसकी जेठानी ने घर के बाहर खड़ी उनकी बाइक गिरा दी। उसे जब ऐसा करने से उसके पति ने रोका तो जेठ और उसके बच्चों ने उन पर हमला कर दिया। जेठ ने सिर पर गमलों से वार किए। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में ये पूरी घटना कैद हो गई। प्रीती ने कहा कि उसने जब पति को बचाने की कोशिश की तो उसके जेठ के बेटे ने उसके सिर पर कड़ों से हमला किया। फिलहाल दोनों पति-पत्नी घायल है। प्रीती ने कहा कि उनका जेठ चाहता है कि वह घर से बाहर निकल जाए। पुराना जमीनी विवाद के कारण ये झड़प हुई है। उधर, दूसरे पक्ष ने इस बारे कुछ भी कहने से मना कर दिया है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)