मॉडल से पंजाबी एक्टर बनी हिमांशी खुराना के पिता कुलदीप खुराना को फिल्लौर कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है। गोराया में करीब 5 माह पहले लोकसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात नायब तहसीलदार के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने के आरोप में कुलदीप खुराना के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
जिसके तहत उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें जेल भेजने का फैसला सुनाया था। थाना गोराया के एसएचओ पलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान काम में बाधा डालने के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
थानेदार हरप्रीत सिंह ने बताया कि नायब तहसीलदार जगपाल सिंह ने 5 महीने पहले उनके पास शिकायत दर्ज कराई थी। जब वह ऑफिस से निकलकर अपनी ड्यूटी पर जा रहा थे तो दूसरी तरफ से कुलदीप खुराना आया और गाली-गलौज करने लगा। इसी दौरान उनके साथ मौजूद एक कर्मचारी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। उक्त वीडियो के आधार पर पुलिस ने कुलदीप खुराना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस हिमांशी खुराना के पिता कुलदीप खुराना की तलाश की जा रही थी। इसे लेकर कई बार लुधियाना में पुलिस द्वारा रेड भी की गई थी। मगर कुछ हाथ नहीं लगा। बीते दिन पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी अपने घर में आया हुआ था।
सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड कर दी और उनसे गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद फिल्लौर कोर्ट में कुलदीप खुराना को पेश किया गया। जहां कोर्ट ने खुराना को जेल भेज दिया। खुराना को पुलिस द्वारा कपूरथला जेल में रखा गया है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)