जगराओं | I गुरद्वारा गुरूसर में माथा टेक कर कालेज जा रहे बाइक सवार दो युवक को रास्ते में घेर कर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने 12 आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।थाना सुधार के एएसआई गुरचरण सिंह सिंह के मुताबिक, हरजीत सिंह निवासी बुर्ज लिट्टा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने दोस्त के साथ बाइक पर गुरद्वारा गुरूसर में माथा टेकने के बाद कालेज जा रहा था।
उनकी बाइक कालेज के नजदीक पहुंची, तो आरोपियों ने अपनी बाइक उनके आगे लगा कर उन्हें रोक लिया। जब उन्होंने इस तरह रोकने का कारण पूछा तो आरोपियों ने उस पर हमला करना शुरू कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।
इस दौरान आरोपियों ने उसकी बाइक भी पूरी तरह से तोड़ दी है। पीड़ित ने बताया कि उसके शोर मचाने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)