मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एम.सी.एक्स) ने फिंडोक इंवेस्टमार्ट को लगातार दूसरे वर्ष 'लीडिंग एल्गो ट्रेडिंग मेंबर' के रूप में मान्यता दी है। मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान, एम.सी.एक्स के अधिकारियों ने फिंडोक इंवेस्टमार्ट के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, नितिन शाही को यह अवॉर्ड सौंपा।
इस उपलब्धि पर नितिन शाही ने कहा, "हमारे ग्राहकों के अटूट विश्वास के कारण फिंडोक इंवेस्टमार्ट लगातार प्रगति कर रहा है। यह सम्मान हमारी जिम्मेदारियों को और बढ़ाता है।"
गौरतलब है कि फिंडोक इंवेस्टमार्ट को पहले भी निवेशकों को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। कंपनी का लक्ष्य निवेशकों के हित में नवाचार और सुधार करना है, और इसके लिए एक कुशल और अनुभवी टीम सतत प्रयासरत है।
Mcx-Honors-Findok-Investmart-As-Leading-Algo-Trading-Member-For-The-Second-Consecutive-Year
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)