लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट पूर्व चेयरमैन रमन बाला सुब्रमण्यम के कार्यकाल में एलडीपी प्लाॅटों की अलॉटमेंट और बीआरएस नगर में 100 व 64 गज के मकानों की रजिस्ट्री एक बार फिर से चर्चा में आता दिख रहा है और इस चर्चा की अहम वजह इंफोर्समेंट डायरोक्टरेट का वो नोटिस है, जिसके तहत अहम जानकारियां ट्रस्ट अफसरों से मांगी गई और इसका पूरा रिकार्ड जालंधर ईडी आफिस अगले सप्ताह मंगवा लिया गया है। अभी तक इस मामले में लुधियाना विजिलेंस व्यूरो रिकार्ड मंगवाता रहा है, लेकिन अब इस मामले में ईडी की ओर से लगातार पूछताछ जारी है। बताया जाता है कि ईडी ने इस मामले में वांछित स्टाफ के भी बयान रिकार्ड करने शुरु कर दिए हैं। वहीं बता दें कि लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में एलडीपी स्कीम के तहत प्लॉट आवंटित को लेकर बड़ा स्कैम हुआ है। जिसकी ईडी द्वारा जांच की जा रही है। ईडी के नोटिस में 6 प्वाइंट दिए हैं। जबकि हर प्वाइंट में ईडी ने रमन बाला सुब्रमण्यम के कार्यकाल के दौरान हुए प्लॉट आवंटित की डिटेल देने को कहा है। जिसके चलते चर्चा है कि जल्द सुब्रमण्यम पर शिकंजा कसा जा सकता है। इसी के साथ ऑक्शन के लिए 5 दिसंबर 2019 की तारीख रजिस्टर्ड होने के बावजूद एक दिन बढ़ाने का कारण पूछा गया है। वहीं बता दें कि रमन बाला सुब्रमण्यम कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान ट्रस्ट के चेयरमैन थे। बताया जाता है कि वह पूर्व मंत्री आशु के काफी करीबी रहे हैं।
ऋषि नगर व सराभा नगर के प्लॉटों की मांगी जानकारी
वहीं ईडी की और से पत्र में ऋषि नगर के 102-डी, 103-डी, 104-डी, 105-डी के प्लॉटों की अलग से जानकारी देने को कहा है। इसी के साथ सराभा नगर के 366-बी और 140 की भी जानकारी मांगी गई है। इन प्लॉटों को ऑक्शन के जरिए किस तरह बेचा गया और इनके खरीददारों की भी जानकारी देने को कहा गया है। इसी के साथ साथ एसबीएस नगर के प्लॉट नंबर 9-बी के अलॉटी की जानकारी भी मांगी गई है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)