जालंधर | जालंधर स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) के खिलाफ केंद्र सरकार को राज्य सभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने एक शिकायत भेजी है। शिकायत में उन्होंने आरपीओ ऑफिस में बुरी व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत दी गई है। बता दें कि जालंधर आरपीओ को लेकर पहले भी केंद्रीय एजेंसी सीबीआई द्वारा जांच की गई थी। जिसके बाद भ्रष्टाचार के आरोपों में सीबीआई ने 16 फरवरी को छापेमारी कर क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनूप सिंह के साथ 2 सहायक पासपोर्ट अधिकारी हरिओम और संजय श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया था।
लोगों की परेशानी से केंद्र की छवि हो रही खराब
संत सीचेवाल ने कहा कि जालंधर में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में सबसे अधिक संख्या में पासपोर्ट बनाए जाते हैं। इस कार्यालय में बड़ी संख्या में लोग अपना नया पासपोर्ट बनवाने, नवीनीकरण कराने और पासपोर्ट में सुधार कराने आते हैं। हम आपको बताना चाहेंगे कि जालंधर पासपोर्ट कार्यालय में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पासपोर्ट कार्यालय में कर्मचारियों का रवैया लोगों के प्रति काफी निराशाजनक है, जिसका सीधा असर केंद्र सरकार की छवि पर पड़ रहा है। पासपोर्ट जारी करने में लोगों की परेशानी कम करने और उन्हें जल्द पासपोर्ट जारी करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से काफी प्रयास किए जा रहे हैं। इस पासपोर्ट कार्यालय में केंद्र सरकार के नियमों की अनदेखी की जा रही है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)