लुधियाना। पिछले दिनों पीपीसीबी की और से लुधियाना के सभी सीईटीपी प्लांट बंद करने के आदेश दिए हैं। जिसके बाद बुड्ढे नाले की गंदगी का कारण इलेक्ट्रोप्लेटिंग इंडस्ट्री को बताया जा रहा है। लेकिन सोमवार को इलेक्ट्रोप्लेटिंग समेत तमाम इंडस्ट्रियों की एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा एक प्रैस कांफ्रेस की गई। जिसमें उन्होंने बुड्ढे नाले की सफाई न होने का कारण डाइंग इंडस्ट्री व पंजाब सरकार की गलत कार्यप्रणाली को बताया है। वहीं उन्होंने विधायक गुरप्रीत गोगी द्वारा सिर्फ इलेक्ट्रोप्लेटिंग इंडस्ट्री को गलत बताने के मामले में भी सफाई दी। जिसमें उन्होंने पंजाब सरकार को सलाह दी कि अगर करोड़ों रुपए खर्च करके भी सरकारी विभाग दरिया साफ नहीं कर सके तो वह वहीं पैसे इंडस्ट्री को दें। वह मात्र दो साल में बुड्ढा दरिया साफ कर देंगे। लेकिन एक इंडस्ट्री को कसूरवार बताकर अपनी गलतियां न छिपाई जाए। इस प्रैस कांफ्रेस में रजनीश आहूजा, गुरमीत सिंह कुलार, उपकार सिंह आहूजा समेत कई कारोबारी शामिल हुए। इस दौरान रजनीश आहूजा ने कहा कि पंजाब सरकार पहले ही इंडस्ट्री का साथ नहीं दे रही। जिस कारण इंडस्ट्री पहले ही खत्म होने की कगार पर है। वहीं उपकार सिंह आहूजा ने कहा कि इंडस्ट्री का मुकाबला ग्लोबल लेवल पर है। लेकिन सरकार व उनके नेता ऐसे धक्केशाही करेगें तो वह गलत है। वहीं गुरमीत सिंह कुलार ने कहा कि जेबीआर टेक्लनॉजी द्वारा लीगल तरीके से काम किया जा रहा है। विधायक गोगी व अन्य कारोबारी खुद वहां जाकर देख चुके हैं। ऐसे में जबरन किसी को दोषी न बनाया जाए।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)