पंजाब। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की कार्यकारिणी बैठक में आज फैसला किया गया कि कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी को पंजाब में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। सरकार की ओर से इस पर पूर्ण प्रतिबंध की भी मांग की गई। बैठक में यह भी फैसला किया गया कि 2025 में श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जाएगी। कार्यकारिणी समिति ने भाजपा सांसद कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी को खारिज करने का प्रस्ताव पारित किया है और सरकार से इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने को कहा है। एसजीपीसी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि इस फिल्म में सिखों को बदनाम करने के अलावा राष्ट्रीय शहीद संत जरनैल सिंह खालसा भिंडरावाला का गलत चरित्र चित्रण किया गया है, जिसे सिख समुदाय बर्दाश्त नहीं कर सकता।
पंजाब में प्रतिबंधित हो फिल्म इमरजेंसी
यह फिल्म सिख विरोधी एजेंडे के तहत देश के खिलाफ जहर उगलने और नफरत फैलाने की भावना से बनाई गई है, जिसे किसी भी कीमत पर पंजाब में चलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार को इमरजेंसी फिल्म पर प्रतिबंध लगाकर राज्य का प्रतिनिधित्व करना चाहिए, ताकि सांप्रदायिक माहौल शांतिपूर्ण बना रहे। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से कंगना रनोट की सांप्रदायिक बयानबाजी पर संज्ञान लेने और उनकी सदस्यता रद्द करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि जब देश में सिखों की बात आती है तो सिखों के साथ भेदभाव किया जाता है। इसका उदाहरण प्रख्यात सिख नेता भाई जसवन्त सिंह खालड़ा के जीवन पर आधारित फिल्म 'पंजाब 95' का सैकड़ों कट्स के बाद भी रिलीज न होना है।
धूमधाम से मनेगा 350वां शहीदी दिवस
कार्यकारिणी कमेटी की बैठक में नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को बड़े पैमाने पर मनाने का निर्णय लिया गया। एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की शहादत की 350वीं वर्षगांठ अगले साल नवंबर 2025 में आ रही है। इसके साथ ही गुरु गोबिंद सिंह जी की 350वीं पुण्य तिथि और गुरु साहिब के अनिन सिख भाई दयाला जी, भाई सती दास जी और भाई मति दास जी की शहीदी जयंती भी आ रही है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)