चंडीगढ़। पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक जसजीत सिंह बन्नी को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह बुधवार को सेक्टर-8 की इनर मार्केट में कम्युनिटी सेंटर के बाहर देर रात पिस्टल लहरा रहे थे। इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के CCTV कैमरे खंगाले। उनमें देखकर पूर्व विधायक की पहचान की गई। पहचान होने के बाद पुलिस ने पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि लहराते समय पूर्व विधायक की पिस्टल खाली थी।
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब 10 बजे पूर्व विधायक जसजीत सिंह बन्नी अपने कुछ दोस्तों के साथ गाड़ी से सेक्टर-8 की मार्केट में पहुंचे। उन्होंने गाड़ी मार्केट से कुछ दूर पार्क की और मार्केट में आकर कुछ खाना पैक कराया। थोड़ी देर में खाना पैक हो जाने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ मार्केट से निकलकर अपनी गाड़ी के पास पहुंचे। वहां गाड़ी के बोनट पर रखकर उन्होंने खाना शुरू किया। इस दौरान गाड़ी में तेज आवाज पर गाने बज रहे थे। खाना खाते समय ही पूर्व विधायक ने अपनी पिस्टल निकाली और हवा में लहराने लगे। वह खाने के साथ गाने पर झूम रहे थे और पिस्टल गाने के धुन की साथ हवा में लहर रही थी। यह सीन जब पास ही मौजूद एक दुकानदार ने देखा तो उनसे पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सूचना दी।
इसके बाद सेक्टर-3 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो पूर्व विधायक का नाम सामने आया। पुलिसकर्मियों ने इसके बाद आसपास दुकानों में लगे CCTV दिखे तो एक फुटेज में पूर्व विधायक अपने दोस्तों के साथ दिखे। इसके बाद पुलिस ने फुटेज जब्त कर लिया और पूर्व विधायक को सेक्टर-8 की मार्केट में ही घूमते हुए गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पूर्व विधायक ने बताया कि उनकी पिस्टल खाली थी। जब उनसे लाइसेंस मांगा गया तो वह लाइसेंस नहीं दिखा पाए। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)