March 20, 2025 12:55:33

पंजाब के नए गवर्नर ने शपथ ली: कटारिया बोले- Cm से रिश्ते कैसे रहेंगे, वक्त बताएगा; पिछले राज्यपाल ने टकराव के बाद इस्तीफा दिया

Jul31,2024 | Enews Team | Chandigarh

चंडीगढ़। पंजाब के नए गवर्नर व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने बुधवार को शपथ ले ली। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शील नागू ने उन्हें शपथ दिलाई। इस मौके पंजाब के सीएम भगवंत मान और हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय भी मौजूद रहे। शपथ लेने के बाद गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि वे जनता के सेवक के रूप में काम करेंगे। आज उनका पहला दिन है। 6 महीने बाद कोई उनके काम की समीक्षा करेगा तो पता चलेगा कि काम कैसा हुआ है। वे पंजाब के हर गांव, हर इलाके और सीमावर्ती इलाकों का भी दौरा करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री से रिश्ते कैसे होंगे तो उन्होंने कहा कि उनके साथ किस तरह के रिश्ते होंगे, यह समय तय करेगा। कटारिया राजस्थान सरकार में गृह मंत्री रह चुके हैं। उन्हें पिछले साल फरवरी 2023 में असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। राज्यपाल के तौर पर यह उनकी दूसरी नियुक्ति है। इनसे पहले पंजाब के गर्वनर बनवारी लाल पुरोहित था। जिन्होंने सीएम भगवंत मान से टकराव के बाद इस्तीफा दिया था।

नए गवर्नर के शपथ कार्यक्रम को देखते हुए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई थी। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के अनुसार पंजाब गवर्नर हाउस के बाहर से निकलने वाली सड़क को दोपहर 12 बजे तक बंद किया गया। यह फैसला कई वीआईपी मेहमानों के आने के कारण लिया गया। इस सड़क से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया

चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक गुलाब चंद कटारिया के शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान से करीब 200 मेहमान हिस्सा लेने पहुंचे। यूटी प्रशासन ने मेहमानों के ठहराने का प्रबंध किया। यूटी प्रशासन के साथ ही पंजाब सरकार की ओर से सभी मेहमानों के स्वागत को लेकर इंतजाम किए गए थे। यूटी प्रशासन की ओर से मेहमानों के लिए 6 सीटीयू की बसें तैयार रखने के निर्देश दिए गए थे। गुलाबचंद कटारिया तीसरे ऐसे प्रशासक और राज्यपाल होंगे जो राजस्थान से संबंधित है। गुलाबचंद कटारिया का जन्म 13 अक्टूबर 1944 को राजसमंद के देलवाड़ा में हुआ था। कटारिया ने एमए, बीएड और एलएलबी तक पढ़ाई की है। उनकी पांच बेटियां हैं। हायर एजुकेशन के बाद वे उदयपुर में प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने लगे थे। कॉलेज के समय में आरएसएस से जुड़ गए। कटारिया जनसंघ के दिग्गज नेता सुंदरसिंह भंडारी और भानुकुमार शास्त्री के साथ काम करने लगे थे। कटारिया 1993 से लगातार विधायक हैं। उदयपुर विधानसभा सीट से 2003 से 2018 तक लगातार चार बार चुनाव जीते। 1993 में भी उदयपुर शहर से विधानसभा चुनाव जीते थे। 1998 में भी कटारिया ने विधानसभा चुनाव जीता था, मगर तब वे बड़ी सादड़ी सीट से चुनाव लड़े थे।

The-New-Governor-Of-Punjab-Took-Oath-Kataria-Said-Time-Will-Tell-How-The-Relations-Will-Be-With-The-Cm-Previous-Governor-Resigned-After-Confrontation




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

ब्रेकिंग न्यूज - लुधियाना के कपड़ा कारोबारी के घर इनकम टैक्स की रेड, रियल एस्टेट

पंजाब के 4 हाईवे अनिश्चितकाल के लिए बंद: किसान बोले- लिफ्टिंग शुरू होने तक नहीं

5 करोड रुपए की विदेशी करेंसी के साथ पकड़ा गया लुधियाना का कारोबारी चर्चा में, चा

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

About Us


हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023