अमृतसर। अमृतसर में श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने करीब 50 लाख रुपये का सोना जब्त किया है। आरोपी के पास से सोना जब्त कर उसका मूल्यांकन कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कल रात मिलान से अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा था। कस्टम विभाग की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार नियोस की फ्लाइट संख्या NO534 रात को अमृतसर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी थी। कस्टम जांच के दौरान एक यात्री के सामान की जांच की गई। उसके बैग से 4 सोने की चूड़ियां बरामद हुईं। जांच के दौरान यात्री पूरे दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जिसके बाद कस्टम ने सोना जब्त कर लिया है। कस्टम अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी 24 कैरेट कच्चे सोने को 4 चूड़ियों में बदलकर लाए थे। कस्टम द्वारा जब चूड़ियों का वजन किया गया तो उनका वजन 672 ग्राम निकला। इसके बाद उनका मूल्यांकन किया गया, जो करीब 49,92,960/- रुपये निकला। फिलहाल, सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के तहत सोने को जब्त कर लिया गया है। आगे की जांच अभी जारी है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)