यशपाल शर्मा, लुधियाना हैबोवाल कलां में दुगापुरी एरिया पर बडे़ स्तर पर कोरोना के संकट को भांपते हुए यहां की 17 गलियों को सील कर दिया गया है। पिछले कुछ दिनों में दुर्गापुरी एरिया में लगातार कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस एरिया को माईक्रो कंटेनमेंट जोन एलान किया गया था। हालांकि पुलिस व सेहत विभाग की ओर से आज की गई ये कार्रवाई बेहद लेट दिखाई दे रही है, लेकिन सुबह 10 बजे के बाद एकाएक की गई इस कार्रवाई से लोगों को भी बेहद परेशानी झेलनी पड़ रही है। पिछले दो दिनों में दुर्गापुरी इलाके में आठ से ज्यादा केस आने की बात सामने आई है और दो दिन पहले दुर्गापुरी को कंटेनमेंट जोन एलाना गया था, लेकिन उसके बाद भी इस एरिया को सील नहीं किया गया। लेकिन आज हेल्थ डिपार्टमेंट व जिला प्रशासन की टीम ने पुलिस को साथ लेकर दुर्गापुरी की 17 गलियां सील कर दी। बाद में पुलिस टीम की ओर से दुर्गापुरी के भीतर आती दुकानों को भी बंद करवा दिया। जानकारी मुताबिक ये सीलिंग एक सप्ताह तक रहेगी और एक से अधिक केस न आने की सूरत में इसे एक सप्ताह बाद खोल दिया जाएगा। एकाएक हुई इस सीलिंग से सुबह में घरों से बाहर निकले और आज दस बजे के बाद घरों से आफिस या बाजार निकलने वाले स्थानीय निवासियों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक की लोगों को अपने घरों में लौटने में दिक्कत पेश आने लगी है। नियमों के तहत माइक्रो कंटेनमेंट जोन में हेल्थ टीम को घर घर जाकर पब्लिक की सैंपलिंग भी करनी होती है, ये 100 फीसदी होगी के नहीं ये आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा।
Corona Crisis On Large Scale In Haibowal Durgapuri 17 Streets Sealed By Police Shops Closed