लुधियाना। पंजाब के डीजीपी लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ता की और से बुधवार को लुधियाना का दौरा किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ ने दरेसी इलाके को सर्च भी किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में प्लास्टिक डोर बिक रही है। पुलिस टीम ने कई दुकानों में चेकिंग भी की। करीब 5 से 6 थानों की पुलिस ने पूरा इलाका खंगाला। वहीं, गणतंत्र दिवस को लेकर भी पुलिस टीमें अलर्ट मोड पर है। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल भी पहुंचे। डीजीपी लॉ एंड आर्डर ने कहा कि प्लास्टिक डोर को बेचने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है। पूरे पंजाब में सर्च आपरेशन चलाए जा रहे हैं। जहां तक बात करें गणतंत्र दिवस की तो हर साल की तरह थ्रेट तो आती रहती है, लेकिन पुलिस टीमें भी अलग-अलग इलाकों में छापामारी कर रही है।
Dgp-Visited-Ludhiana-Said-Police-Is-Ready-For-Republic-Day
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)