पंजाब। देशभर से माता वैष्णो देवी जी के दरबार और जम्मू जाने वालों को रेलवे ने बड़ा झटका दिया है। जालंधर और जम्मू के बीच पटरियों की मरम्मत के चलते जम्मू जाने वाली 65 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। 19 ट्रेनों को अगले कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया है। वहीं, 6 ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है। कुल 90 ट्रेनें प्रभावित हैं। इससे जम्मू और माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले कई यात्रियों की योजना में खलल पड़ गया है।
ये ट्रेनें हुई रद्द
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू तवी रेलवे स्टेशन के पास मरम्मत का काम चल रहा है। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें पटना से जम्मू तवी, इंदौर से शहीद तुषार महाजन, तिरुपति से जम्मू तवी, जम्मू तवी से सियालदह, बांद्रा टर्मिनस से जम्मू तवी और हजूर साहिब नांदेड़ से जम्मू तवी शामिल हैं। धनबाद से जम्मू तवी स्पेशल ट्रेन को 18, 21, 25 और 28 जनवरी के लिए रिशेड्यूल किया गया है इनमें अमृतसर से कटिहार एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस, हावड़ा अमृतसर मेल, गोल्डन टेम्पल मेल, अमृतसर स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस, संबलपुर एक्सप्रेस और पठानकोट दिल्ली एक्सप्रेस शामिल हैं।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)