पंजाब। पंजाब में कारोबारी अंडे गिरोह एक्टिव हो चुका है। जिसमे कारोबारी अंडे की दुकानों पर जाते है और अंडों की ट्रे लेकर भाग जाते है। नया मामला मुक्तसर का सामने आया है। जहां स्टॉल पर अंडा बेचने वाले एक दुकानदार को कार वाला बिना पैसे दिए ही भाग गया। कार वाले ने दुकान के आगे अपनी गाड़ी रोकी और 6 ट्रे अंडे लिया मगर उसके पैसे नहीं दिया। उकत कार में एक महिला और व्यक्ति भी मोजूद था। सभी ने साथ मिलकर वारदात की। इस घटना की वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गिदड़बाहा क्षेत्र के मुक्तसर -बठिंडा मुख्य मार्ग पर गांव भलाइयाना में एक व्यक्ति स्टॉल लगाकर देसी अंडे बेचता है। उसने बताया कि रविवार को शाम 7 बजे करीब एक कार में कुछ लोग आए। उसमें से एक व्यक्ति उतर कर 6 ट्रे अंडे मांगा। उसने अंडे के ट्रे अपनी गाड़ी में रखवाने के बाद खुद भी गाड़ी में बैठ गया। जब स्टॉल पर खड़ा व्यक्ति पैसे लेने के लिए कार के पास पहुंचा, तो कार सवारों ने दुकानदार से ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कहा साथ में कुछ और सामान भी मांगा। दुकानदार पीछे मुड़कर क्यूआर कोड लिया और कार की ओर बढ़ा, तो इतने ही देर में कार सवार अपनी गाड़ी स्टार्ट करके फरार हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)