लुधियाना। फूड सप्लाई विभाग व टेंडर घोटाले में गिरफ्तार पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस भारत भूषण आशु की लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही है। इस मामले में ईडी और से घोटाले के आरोपी भारत भूषण आशु समेत कई आरोपियों की 22.78 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त कर ली है। यह प्रॉपर्टियों फूड सप्लाई विभाग घोटाले और मनी लॉड्रिंग मामले में केस के साथ अटैच कर दी गई है। बताया जा रहा है कि सभी जमीनें अलग अलग शहरों में मौजूद है। ईडी द्वारा शेयर की जानकारी के मुताबिक उनकी और से आशु व अन्य की लुधियाना, खन्ना व मोहाली में स्थित प्रॉ पर्टियों को केस के साथ अटैच किया है। हालाकि इस मामले में अभी ईडी द्वारा और जांच की जा रही है। चर्चा है कि इस मामले में कई और लोग भी फंस सकते हैं। ईडी के मुताबिक यह सभी प्रॉपर्टियां फूड सप्लाई विभाग में किए दो हजार करोड़ के घोटाले से बनाई गई है। वहीं यह भी ईडी का कहना है कि उक्त आरोपी मनी लॉड्रिंग केस में शामिल है। जिसके चलते प्रॉपर्टियां अटैच की गई है।
गौर हो कि फूड सप्लाई विभाग घोटाले में विजिलेंस की और से पहले आशु को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद ईडी द्वारा आशु के घर रेड की गई थी। जिसके बाद ईडी की और से अगस्त 2024 में आशु को जालंधर कार्यालय में गिरफ्तार किया था। भारत भूषण आशु करीब दो हजार करोड़ रुपये के अनाज ढुलाई टेंडर घोटाले के आरोपित हैं। जिसके बाद उनका दो बार रिमांड लेकर पूछताछ की गई थी।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)