वीरवार को बाद दोपहर संसद में बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी और भाजपा सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बीच तीखी बहस देखने को मिली। यह पूरा विवाद चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शहीद सरदार बेअंत सिंह की मौत और बिट्टू के भाजपा में शामिल होने को लेकर की गई टिप्पणी के बाद खड़ा हुआ। चन्नी ने बिट्टू के दादा और पंजाब के पूरा सीएम सरदार बेअंत सिंह की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि कि जिस दिन आपके दादा शहीद हुए थे उसी दिन की तारीख में बिट्टू ने भाजपा को ज्वाइन किया। इस पर बिट्टू ने जवाब दिया कि मेरे दादा सरदार बेअंत सिंह ने कांग्रेस के लिए नहीं बल्कि देश के लिए कुर्बानी दी थी। बिट्टू ने कहा कि चन्नी गरीबों की बात कर रहे हैं लेकिन वह पंजाब के सबसे अमीर और भ्रष्ट व्यक्ति हैं। उनका नाम मी टू में भी आया था। अगर वह पंजाब के सबसे अमीर और भ्रष्ट आदमी नहीं है तो मैं अपना नाम बदल लूंगा। इस बीच चन्नी ने गोरी चमड़ी को लेकर कुछ कहा तो बिट्टू ने सीधे-सीधे सोनिया गांधी पर टिप्पणी की। जिस पर हंगामा शुरू हो गया और इस हंगामा के बीच करीब लोकसभा सदन को 30 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया। बड़ी बात है कि चरणजीत चन्नी जहां पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर पंजाब की कमान संभाल चुके हैं वहीं रवनीत सिंह बिट्टू कांग्रेस से ही तीन बार सांसद रह चुके हैं और यही कारण है कि ये दोनों नेता एक दूसरे से भली भांति परिचित है। और एक दूसरे के बारे में बेहद अच्छी और ठोस जानकारियां उपलब्ध रखते है। इस बहस से एक बात साफ है कि चरणजीत सिंह चन्नी को सदन में रवनीत सिंह बिट्टू की खिलाफत महंगी पड़ती दिखाई दी और इसी का नतीजा है कि चरणजीत सिंह चन्नी सदन में भ्रष्टाचार के आरोपों के दायरे में आ गए और उनकी करोड़ों की कमाई का खुलासा सदन में होता दिखा।
Heated-debate-between-channi-and-bittu-in-the-house-bittu-exposed-channi-corruption
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)