यशपाल शर्मा, लुधियाना साउथ सिटी स्थित एलगिन कैफे में शनिवार देर रात दो पक्षों में हुई खूनी झडप विवाद में पुलिस अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। बताया जाता है कि पुलिस को इस मामले में कुछ अमीरजादों की तलाश है और सीसीटीवी के जरिए जानकारी जुटा इस मामले में एक्शन लेने की तैयारी कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक पुलिस को इस मामले में पूछताछ की कड़ी से कड़ी जोड़ कुछ कुछ नतीजें पर भी पहुंच गई है। बताया जाता है कि इस खूनी झड़प में एक इलेक्ट्रिल गुड़स कारोबारी और एक साइकिल पार्टस कारोबारी का बेटा जो किसी नेता का भतीजा भी बताया जाता है, का अहम रोल सामने आने की भी बातें चर्चा में आई हैं। गौर हो कि इस पूरे खूनी झड़प प्रकरण में बाेतलें व पलेटें भी चली थी और मामला बढ़ता देख सिक्योरिटी को बीच-बचाव करना पड़ा। इस विवाद का वीडियो भी सामने आया है प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों पक्ष डांस फ्लोर पर डांस कर रहे थे। अचानक एक लड़के का कंधा एक लड़की से टकराया। इसके बाद वे एक-दूसरे को घूरने लगे। डांस फ्लोर पर ही हाथापाई शुरू हो गई। इस विवाद में तीन लोग घायल हो गए जिनमें से एक को डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सराभा नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस क्लब में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों के नाम नोट कर लिए हैं। जानकारी के अनुसार, दोनों पक्ष एक साथ क्लब में आए थे। वे एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं। डांस करते समय अचानक हाथ लड़की के कंधे से टकराया जिसके बाद गाली-गलौज शुरू हो गई। स्टाफ ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की, लेकिन क्लब में बोतलें उड़ती रहीं। बोतलों के कांच तीन युवकों को भी लगे। लेकिन बड़ी बात है कि पुलिस कमिश्नर की ओर से होटल व रेस्टोरेंट मालिकों को 11 बजे तक ही होटल व रेस्टोरेंट खोलने की मंजूरी दी हुई है, लेकिन इसके बावजूद यहां रात करीब एक से डेढ़ बजे तक ये नाईट डीजे पार्टी चल रही थी और पुलिस इस मामले में एलगिन कैफे के मालिक पर अभी तक कोई एक्शन नहीं ले पाई हैं। इतना ही नहीं कैफे में देर रात झगड़ा होने की फुटेज भी पुलिस के हाथ लग चुकी है, लेकिन इस पूरे विवाद में नामी रेस्टाेरेंट मालिक व राहिसजादों की शमूलियत होने के चलते पुलिस दबाव में काम करती दिखाई दे रही है। पुलिस अभी तक इस मामले में लिखित शिकायत न मिलने की बात कह इस खूनी मारपीट में बिचौले का काम करती दिखाई दे रही है। सराभा नगर थाना इंचार्ज का कहना है कि अभी तक उन्हें लिखित शिकायत नहीं मिली, फिर भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हम अपने स्तर पर जांच जरूर कर रहे हैं।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)