हैबोवाल में गारमेंट की सबसे मशहूर दुकान संत गारमेंट के मालिक व स्टाफ का कोरोनावायरस पॉजिटिव आने के बाद लोगों में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई है। ऐसी स्थिति लोगों में पैदा होना वाजिब भी है क्योंकि हैबोवाल में संत गारमेंट की दुकान सबसे मशहूर दुकान है और यहां पर रोजमर्रा सैकड़ों लोग कपड़े खरीदने पहुंचते हैं। जिसमें केवल हैबोवाल के लोग नहीं बल्कि शहर के अन्य हिस्सों से भी लोग यहां पर कपड़ों की शॉपिंग करते हैं। जानकारी मुताबिक संत गारमेंट के मालिक संदीप और स्टाफ कर्मी गौरव व अश्वनी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और इन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है। बताया जाता है कि सेहत विभाग क टीम दुकान पर काम करने वाली अन्य स्टाफ मेंबर्स और मालिकों के भी सैंपल ले चुकी है। गौर हो कि बीते दिनों त्योहारी सीजन के चलते संत गारमेंट में लोगों की भारी तादाद में आवाजाही रही है और अब लोगों को इस बात का भी डर सता रहा है कि उन्होंने उक्त दुकान से शॉपिंग की है और कहीं वे भी कोरोना की चपेट में न आ जाएं। इस मामले में जब लुधियाना के सिविल सर्जन राजेश बग्गा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अगर किसी को शक है और उसे खुद में कोरोनावायरस के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो उसे कोरोना का टेस्ट करवाने में जरा सी भी देरी नहीं करनी चाहिए, ताकि उसका समय पर इलाज किया जा सके। सेहत विभाग की ओर से एक नोटिस संत गारमेंट की दुकान पर चस्पा किया गया है और जिस पर जानकारी दी गई है कि यह तीनों लोग 3 सितंबर तक होम क्वारंटाइन रहेंगे। वहीं इस बारे में दुकान के एक मालिक संत कुमार ने बताया कि उनके परिवार के सभी सदस्यों की कोरोनावायरस टेस्ट हुआ है और सभी के सैंपल नेगेटिव आए हैं और केवल उनके एक भाई का टेस्ट पॉजिटिव आया था। वे पिछले कई दिनों से दुकान में नहीं आ रहे । उन्होंने कहा कि उनकी दुकान में रोजमर्रा की तरह काम जारी है और किसी भी तरह का डर का माहौल नहीं है।
Hai Botal Sant Garments Three Person Corona Positive
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)