लुधियाना। लुधियाना में कांग्रेस पार्टी के लीडरों द्वारा बेशक गुटबाजी न होने की बातें कही जाती है। लेकिन लीडरों के कार्यों के देखकर लगता है कि इनकी गुटबाजी अभी भी जारी है। दरअसल, कांग्रेस के उम्मीदवार भारत भूषण आशू को पेश होने के लिए समन भेजने वाले विजिलेंस के एसएसपी जगतप्रीत सिंह को पंजाब सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में शुक्रवार को लुधियाना में ही 200 मीटर के दायरे में कांग्रेस ने दो जगह प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित की। पहले आरती चौक नजदीक अपने चुनावी कार्यालय में भारत भूषण आशू, विधायक प्रगट सिंह, राणा गुरजीत सिंह, तृप्त रजिंदर बाजवा मीडिया से रूबरू हुए। वहीं आरती चौक से सिर्फ एक चौक पार करके भाईबाला चौक पर बने पार्क प्लाजा में प्रदेश प्रधान राजा वड़िंग ने जिले की लीडरशिप के साथ प्रेस वार्ता की। हालांकि दोनों प्रैस कांफ्रेस एक ही मुद्दे पर थी। दोनों प्रैस कांफ्रेस में आशु और राजा वड़िंग ने विजिलेंस द्वारा समन भेजने और एसएसपी को सस्पेंड करने की बात कही है। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि न तो आशु सांसद वड़िंग की प्रैस कांफ्रेस में गए और न ही सांसद वड़िंग आशु की प्रैस कांफ्रेस में शामिल हुए। दोनों लीडरों द्वारा प्रैस कांफ्रेस भी एक घंटे के फर्क से की गई। जिससे साफ जाहिर है कि दोनों नेताओं में अभी भी गुटबाजी जारी है। आशु की हाईकमान को चिठ्ठी लिखने की बात कही सच तो नहीं अगर देखा जाए तो भारत भूषण आशु के हक में सिर्फ विधायक परगट सिंह, राणा गुरजीत सिंह व पूर्व विधायक शाम सुंदर अरोड़ा ही चुनाव प्रचार कर रहे हैं। लेकिन आशु के प्रचार में नामांकन करने से पहले और न ही बाद में न तो सांसद राजा वड़िंग नजर आए, न ही सीएलपी लीडर प्रताप सिंह बाजवा, सांसद सुखजिंदर रंधावा, जिला प्रधान संजय तलवार, पूर्व विधायक कुलदीप सिंह वैद, सिमरजीत सिंह बैंस, बलविंदर बैंस और न ही इनके पक्ष के अन्य लीडर दिखे। जिससे कही न कही आशु की हाईकमान को भेजी चिठ्ठी सच साबित होती नजर आ रही है। बेशक आशु द्वारा हाईकमान को कोई भी चिठ्ठी न लिखने की बात कही जा रही है। लेकिन अगर ग्राउंड पर देखें तो असलियत यही दिख रही है। हालांकि कांग्रेस के नेताओं की आपसी गुटबाजी जग जाहिर ही है। वहीं शुक्रवार को भी सिर्फ राजा वड़िंग ने प्रैस कांफ्रेस की और वहीं से चले गए। न तो आज तक उनके द्वारा आशु के हक में जनता के बीच जाकर वोट मांगे गए और न ही प्रचार किया गया। यहां तक कि सीएलपी लीडर प्रताप सिंह बाजवा तो विदेश यात्रा पर चले गए हैं। चुनावों के बीच विदेश चले जाना कही न कही बड़े सवाल खड़े कर रहा है। जबकि दूसरी तरफ आप के मुखी अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान खुद प्रचार करने लुधियाना डेरे डाले हुए हैं। राजा वड़िग ने अफसरों को दी चेतावनी, आशु ने कहा सरकार हार से डरी एक तरफ राजा वड़िंग द्वारा पंजाब सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों को चुनाव के बीच समन जारी करने को लेकर चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जिन अफसरों द्वारा गलत तरीके से कार्रवाई की जा रही है। उनकी लिस्ट बनाई जाएगी। कांग्रेस की सरकार आने पर एक्शन लिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ आशु ने कहा कि जो अधिकारी उन्हें गिरफ्तार करने से इंकार करता है, उसे सस्पेंड कर दिया जाता है। सरकार अपनी हार देखते हुए डर रही है। जिसकी चलते ऐसी हरकतें की जा रही है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)