रहिसजादे ने दो बच्चों को कुचला, कार के इंजन में फंसे बच्चे, रगड़ते ले गया दूर तक

/

लुधियाना। लुधियाना में रहिसजादो की और से अपने ओवर स्पीड के क्रेज से लोगों की जिंदगियां छीन ली जा रही है। लेकिन पुलिस खुद घर आराम फरमाती है। ऐसा एक ख़ौफ़नाक मामला लुधियाना में सामने आया है। ढोलेवाल गुरद्वारा शाहिदा फेरुमान की बैक साइड संधू पंप के पास एक ओवर स्पीड स्विफ्ट कार चालक ने कूड़ा उठाने वाले दो बच्चों को टक्कर मार दी। कार ओवर स्पीड से होने के कारण रुकी नही और बच्चें कार के नीचे जा फसे। जिसके बाद कार रुकी नहीं और बच्चों को अपने साथ घसीटते हुए ले गई। काफी दूर जाकर चालक ने कार रोकी और भाग निकला। लोगों ने बच्चो की आवाज़ सुनी और मौके पर इकट्ठा हुए। जिसके बाद करीब एक घंटे की कोशिश के बाद कार के टायरों में फसे बच्चों को बाहर निकाला गया। हादसे में एक 16 साल और 10 साल का बच्चा जख्मी हुए। 10 साल के बच्चे की एक टांग कट गई है। जिसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है। लोगों ने कार पलटी कर निकाले बच्चे जानकारी के अनुसार यह हादसा सोमवार देर रात को हुआ। हादसे के दौरान आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। एक बच्चा तो पहले ही बाहर निकाल लिया गया। लेकिन 10 साल का बच्चा बीच में फसा रह गया। जिसके चलते उसे 20-22 लोगों ने मिलकर कार पलटी कर बाहर निकाला। लेकिन हादसे में बच्चे की टांगे कट गई। पुलिस की लापरवाही रात तक चलते जाम बता दे के यह जिस कार से हादसा हुआ वह लोग एक चिकन कार्नर से शराब पीकर जा रहे थे। बता दे के गिल रोड ढोलेवाल और प्रताप चौक के आसपास के चिकन कार्नर है। जहाँ पर रात तक जाम चलते है। लेकिन पुलिस कोई एक्शन नही लेती।


Send Your Views

Comments



Related News