April 20, 2024 20:12:40

11 मंजिला फ्लैट में आग लगने से 15 वर्षीय लड़की जिंदा जली, 25 मिनट तक मांगती रही मदद

Jan7,2023 | Enews Team | Ahmedabad

अहमदाबाद। अहमदाबाद के शाहीबाग स्थित गिरधर नगर सर्किल के पास स्थित ऑर्किड ग्रीन फ्लैट्स में शनिवार को 11 मंजिला बिल्डिंग की 7वीं फ्लोर के एक फ्लैट में आग लग गई। इस हादसे में 15 साल की लड़की प्रांजल आग से झुलसने के कारण उसकी मौत हो गई। प्रांजल बालकनी में 25 मिनट तक फंसी रही और लोगों से बचाने की गुहार लगाती रही, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। इस घटना के वीडियो भी सामने आए हैं। वहीं, परिवार के चार लोगों को बचा लिया गया, उनका इलाज चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। सुबह 7:28 बजे की है घटना पुलिस के अनुसार, अहमदाबाद फायर ब्रिगेड को सुबह 7:28 बजे फोन मिला था। इसमें बताया गया कि शा ऑर्किड ग्रीन फ्लैट्स की 7वीं मंजिल में आग लगी है। सूचना के बाद एम्बुलेंस समेत दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग लगने के वक्त फ्लैट में पांच लोग थे। चार बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि प्रांजल कमरे में फंस गई, फिर बालकनी की तरफ चली गई और जान बचाने की गुहार लगाने लगी। प्रांजल को पूरी तरह हुई बर्न इंजरी, अस्पताल में मौत चश्मदीदों के मुताबिक, सुबह 8 बजे के करीब बचाव कार्य शुरू हुआ। दमकल कर्मियों की एक टीम 8वीं मंजिल पर पहुंची। वहां से रस्सी बांधकर दो लोग उस बालकनी तक पहुंचे। उन्होंने लड़की को बाहर निकाला। इसके बाद सिविल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर के मुताबिक, उसे 100 प्रतिशत बर्न इंजरी हो चुकी थी। इसी वजह से उसकी मौत हो गई। वहीं लोगों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड के पास पुख्ता प्रबंध न होने के चलते यह हादसा हुआ है। उनके पास इलेक्ट्रालिक सीढ़ी भी नहीं थी। जबकि पानी का प्रेशर भी सिर्फ पांचवी मंजिल तक जा रहा था। अगर वह समय रहते रेस्कयू चलाते तो लड़की की जान बच सकती थी।

15 Year Old Girl Trapped In Fire In 11 Storey Flat Kept Asking For Help For 25 Minutes Scorched Alive Died




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023