अमेरिका में स्थित वालमार्ट स्टोर के अंदर मंगलवार देर रात फायरिंग में 10 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है । यह मामला अमेरिका के वर्जीनिया शहर में पेश आया है। बताया जाता है कि वॉलमार्ट में ड्यूटी कर रहे एक मैनेजर ने अपने ही स्टाफ पर गोलियां चलानी शुरू कर दी और इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। बताया जाता है कि इस पूरे प्रकरण में अभी तक 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। मैनेजर ने किन कारणों से अपने स्टॉप पर गोली चलाई अभी इस मामले की तहकीकात जारी है।
Firing In Walmart Store Verjiniya
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)