नई दिल्ली. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। न्यूजीलैंड के सामने भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब है। इसके चलते भारतीय खेमे में चिंता का माहौल है। पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को बुरी तरह परास्त कर दिया था। इसके चलते पॉइंट्स टैली में भारत काफी नीचे चला गया है। ऐसे में अब यह मुकाबला भारत के नजरिए से बेहद महत्वूपर्ण है। हालांकि इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आई है। हरफनमौला हार्दिक पांड्या ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और उन्हें नेट्स में गेंदबाजी करते हुए भी देखा गया है। पंड्या को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान कंधे में चोट लग गई जिसके बाद वह फील्डिंग के लिये नहीं उतरे। उनकी जगह ईशान किशन ने फील्डिंग की। पंड्या की चोट की गंभीरता का पता नहीं चल सका है लेकिन उन्हें एहतियातन स्कैन के लिये भेजा गया था।
Indian Team Will Play Second Match Against New Zealand On Sunday
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)