ई न्यूज पंजाब, लुधियाना बाला जी सेवा परिवार की ओर से श्री बाला जी महाराज की विशाल चौकी का आयोजन शास्त्री नगर स्थित जंजघर में संत राम जिंदल की अध्यक्षता में किया गया। चौंकी में सर्वप्रथम बाबा संत राम जिंदल ने श्री बाला जी महाराज को माला अर्पण कर आशीर्वाद लिया। चौंकी में भजन गायक सुनील रावत ने भजन " मेंहदीपुर के बाला जी हमें तेरा ही सहारा है,सारे दुःख दूर हुए अब तेरा ही सहारा है "आदि मधुर भजनों का गायन कर श्रद्धालुओं को झूमने लगा दिया । संत राम जिंदल ने कहा कि किसी भी मनुष्य की इच्छाशक्ति अगर उसके साथ हो तो वह कोई भी काम बड़े आसानी से कर सकता है। इच्छाशक्ति और दृढ़संकल्प मनुष्य को रंक से राजा बना सकती है। उन्होंने कहा कि लोग क्या सोचेंगे, इस बात की चिंता करने की बजाए क्यों न कुछ ऐसा करने में समय लगाए, जिसे प्राप्त करने पर लोग आप की प्रशंसा करें। श्री बाला जी महाराज को छप्पन भोग अर्पित करके उनकी आरती की गई। उपस्थित संगत के लिए आयोजकों की और से भंडारे का आयोजन भी किया गया। आयोजकों ने बताया कि श्री बाला जी का अगला दरबार 8 फरवरी को सायं 6 बजे शिवाला रोड स्थित प्राचीन संगला शिवाला मंदिर में सजाया जाएगा। इस अवसर पर बृज मोहन जिंदल, हरि कृष्ण गुप्ता, सतीश मल्होत्रा, शिव नारायण गुप्ता, विवेक जिंदल (बॉबी) सहित श्री बालाजी सेवा संघ के अन्य सेवादार भी उपस्थित रहे।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)