March 29, 2024 17:44:14

मोहाली में अमृतपाल के समर्थकों पर एक्शन, प्रदर्शनकारियों का टेंट उखाड़ा; 90 घंटे बाद एयरपोर्ट रोड पर ट्रैफिक शुरू

Mar21,2023 | Enews Team | Mohali

मोहाली। अमृतपाल पर कार्रवाई के विरोध में 90 घंटे से मोहाली की एयरपोर्ट रोड जाम करके बैठे प्रदर्शनकारियों पर पंजाब पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों का टेंट उखाड़ दिया और पब्लिक पैसेज खाली करवा दिया। मोहाली DC आशिका जैन ने कहा कि गुरुद्वारे में प्रवेश को लेकर श्रद्धालुओं को दिक्कत हो रही थी। इसलिए प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया गया है। वहीं कहा कि जिले में स्थिति नियंत्रण में है। वारिस पंजाब दे- के प्रमुख अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए पंजाब में चल रहे ऑपरेशन से नाराज उसके कुछ समर्थकों ने मोहाली में 18 मार्च की शाम से एयरपोर्ट रोड ब्लॉक कर रखी थी। यहां कई युवा हाथों में गंडासियां, तलवारें, रॉड और डंडे लेकर डटे थे। मंगलवार सुबह पंजाब पुलिस हरकत में आई और एयरपोर्ट रोड को खुलवाने की कार्रवाई शुरू कराई। इसका विरोध करने वालों को हिरासत में लेने के लिए बसें पहले से ही तैयार रखी गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को उठा-उठाकर बसों में डाला। सूत्रों के मुताबिक इनमें से कुछ लोगों को -डिटेन- किया जा सकता है। इस कार्रवाई के दौरान रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की टीमें मौके पर तैनात रहीं। बुधवार को मोहाली में एयरपोर्ट रोड जाम रखने के विरोध में हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका पर पंजाब सरकार को जवाब पेश करना है। इससे 24 घंटे पहले पुलिस ने रोड खुलवा दी। 18 मार्च से बैठे थे अमृतपाल के समर्थन में कई लोग 18 मार्च की शाम को मोहाली में सोहाना लाइट पॉइंट के पास एयरपोर्ट रोड पर बैठ गए थे। पुलिस ने पिछले तीन दिनों में शांतिपूर्ण तरीके से यह रोड खाली करवाने की कोशिश की। मोहाली जिला प्रशासन के अफसरों और पुलिस अधिकारियों ने उनके साथ कई मीटिंग्स की मगर प्रदर्शनकारी नहीं माने।

Action On Amritpals Supporters In Mohali Uprooted The Tents Of The Protesters Traffic Started On Airport Road After 90 Hours




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023