April 20, 2024 14:45:10

विपक्ष का हमला- शराब पी होने की वजह से सीएम मान को जर्मनी में फलाइट से उतारा गया, आप की सफाई मान की तबियत ठीक नहीं थी

Sep19,2022 | Yashpal Sharma | Ludhiana

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का जर्मनी दौरा विवादों में घिरता दिखाई देने लगा है। कांग्रेस के सीनियर नेता प्रताप बाजवा व पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने इल्जाम लगाए हैं कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शराब पी रखी थी, इसलिए जर्मनी में उन्हें व उनकी टीम को फलाइट से उतर दिया गया। इस बारे में सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि ऐसे खबरें पंजाब को शर्मसार करती हैं। वहीं इस बारे में कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि भगवंत मान को जर्मनी में शराब पी होने की वजह से आफलोड़ कर दिया गया। उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से अपील करते कहा कि वे ईमानदारी की दुहाई देते हैं तो वे उक्त पूरे मामले की इंक्वायरी क्यों नहीं करवाते और अगर इस बात को सच पाया जाता है तो वे क्या एक्शन लेंगे। वहीं इस बारे में अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने तो यहां तक कह दिया कि भगवंत मान इतनी शराब पीए हुए थे कि वे फलाइट पर चढ़ने की हालत में भी नहीं थे, इसलिए उन्हें फलाइट से उतार दिया गया और इसके बाद वे दूसरी फलाइट पर भारत के लिए निकल पाए। जबकि आम आदमी पार्टी ने इस मामले में अपनी सफाई देते कहा कि सीएम भगवंत मान की तबियत ठीक नहीं थी, इसलिए वे पहले की बजाय दूसरी फलाइट में आए। ये है पूरा मामला  भगवंत मान 17 सितंबर को जर्मनी से दिल्ली लौट रहे थे। ऐसा कहा जा रहा है कि इसी दौरान फ्रैंकफर्ट से एयरपोर्ट पर उन्हें लुफ्थांसा विमान से नीचे उतार दिया गया वह नशे में थे। इसलिए एयरलाइंस ने ऐसा फैसला लिया। लुफ्थांसा वेबसाइट के मुताबिक ये विमान फ्रैंकफर्ट से शनिवार दोपहर 1:40 बजे रवाना होने वाला था।यह दिल्ली में रात 12:55 पर लैंड करना था, लेकिन हंगामे के बाद यह विमान 4 घंटे की देरी से शाम 5:52 बजे उड़ान भर  पाया और सोमवार सुबह 4:30 बजे दिल्ली पहुंचा।

Cm Bhagwant Mann Was Removed From The Flight Due To Drinking Alcohol Allegations Leveled




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023