इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन रमन बालासुब्रमण्यम के कार्यकाल दौरान हुए घोटालों की हो विजिलेंस जांच- टिक्का

Mar 30, 2022 / /
माननीय मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान द्वारा लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट को भंग करने और नए चेयरमैन की नियुक्ति तक लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर को इसका प्रभार देने का निर्णय स्वागत योग्य है। ये बात पीएमआईडीबी के चैयरमैन अमरजीत सिंह टिक्का ने कही। उन्होंने कहा कि लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट अतीत में आम लोगों की जरूरतों को पूरा नहीं करता था, बल्कि कुछ राजनेताओं के लिए भ्रष्टाचार का केंद्र था। जिसमें दुगरी रोड पर पौने चार एकड़ प्रमुख भूमि की ई-नीलामी, बीआरएस नगर के डाउनटाउन मार्केट की ई-नीलामी, आवंटन / पुनः आवंटन एलडीपी और ओरिएंट सिनेमा का पुन: आवंटन ऐसे कुछ उदाहरण हैं। इन सभी बड़े घोटालों को लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन रमन बालासुब्रमण्यम ने सुगम बनाया, जिसके परिणामस्वरूप लुधियाना जिले में कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया हो गया। मैं सरदार भगवंत मान से अनुरोध करना चाहता हूं कि इन घोटालों की जांच पंजाब विजिलेंस ब्यूरो को सौंप दें ताकि दोषियों को उचित सजा मिल सके।
Send Your Views
Comments


