March 29, 2024 06:23:41

विधायक गुरप्रीत गोगी एक्शन में- उदघाटन के इंतजार में बनकर तैयार दो अंडरपासिस पब्लिक सहूलियत को खोले

मल्हार रोड को चौड़ा करने व किप्स मार्केट में पार्किंग बेहतर करने को अफसरों की हिदायत

Mar24,2022 | Yashpal Sharma | Ludhiana

आम आदमी पार्टी के वेस्ट हल्के से विधायक गुरप्रीत गोगी आज पूरे एक्शन में दिखाई दिए, जहां उन्होंने करीब दो घंटे नगर निगम अफसराें के साथ मीटिंग की, वहीं बाद में उदघाटन के इंतजार में तैयार होने के बावजूद नहीं चालू किए गए अंडरपासिस पब्लिक के लिए ओपन कर दिए। इन अंडर पासिस में सराभा नगर लईयर वैली से पक्खोवाल रोड और पक्खोवाल रोड से फिरोजपुर रोड अंडर पासिस शामिल हैं। इन्हें चालू करते हुए गुरप्रीत गोगी ने कहा कि ये अंडरपासिस पब्लिक की जरुरत हैं और उदघाटन होने के बाद पब्लिक को ट्रैफिक से निजात मिलेगी, ऐसा रिवायती पार्टियां करती हैं। पब्लिक को कैसे ट्रैफहि से निजात मिल सकती है, उस काम को तुरंत करना ये आम आदमी पार्टी का पहला नियम है। उन्होंने बताया कि इन अंडरपासिस में छोटे छोटे काम रहते हैं, इसके लिए अफसराें को रात में ये काम भी जल्द पूरा करवाने को कह दिया है। इससे पहले गुरप्रीत गोगी बस अडडा स्कूटर मार्केट के नजदीक और जवाहर नगर कैंप के नजदीक कूडे़ की डंप साइट पर भी जायजा लेने पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने बस अडडा स्कूटर मार्केट में कूड़ा सड़क पर न आने व यहां पर कैपेक्टर की व्यवस्था जल्द करने को कहा। इस अवसर पर एसई राजिंदर सिंह, एसटीपी का चार्ज देखकर रहे एसएस बिंद्रा, एसई राहुल गगनेजा, डा. विपुल मल्होत्रा मौजूद थे। मल्हार रोड व किप्स मार्केट को लेकर अफसरों को दी हिदायतें इस दौरान गुरप्रीत गोगी ने किप्स मार्केट में स्थानीय मार्केट एसोसिएशन की नमुंइदों से विचार विमर्श कर इसकी डिजाइनिंग को बेहतर करने को कहा, तांकि मार्केट में अधिक से अधिक वाहनों की पार्किंग हो सके, इसके लिए उन्होंने मार्केट की एक साइड पर लगे फव्वारे को साथ लगते पार्क में शिफट करने को सलाह दी और पार्किंग स्पेस कैसे बढ़े इस पर अफसरों के साथ चर्चा की। बाद में गोगी मल्हार रोड जिसे स्मार्ट रोड में तबदील किया गया है। यहां पर उन्होंने स्टाफ को कर्व चैनल हटाकर सड़क को स्लोप देकर सड़क को दोनों साइड से दस दस फुट खोलने की प्लानिंग दी, तांकि इस रोड पर जाम की स्थिति पैदा न हो। उन्होंने कहा कि ऐसी स्मार्ट रोड का क्या करना जिससे लोगों को रोजाना मुश्किलें पेश आए। उन्होंने कहा कि इसके डिजाइन में बदलाव की बड़ी जरुरत है, तभी लोगों को इस स्मार्ट रोड पर स्मूथ रइड मिल पाएगी। इसके लिए उन्होंने बीएंडआर के एसई राहुल गगनेजा और दीपक बिल्डर से आए रिटायर्ड इंजीनियर एचएस खोसा को बेहतर प्लानिंग कर उनके पास लाने को कहा है।

Aap Mla Gurpreet Gogi Open Two Underpasses For Public




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023