कोई रिश्वत मांगे या हो बड़ी गड़बड़ी इस नंबर पर करें शिकायत- मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जारी किया एक्शनलाइन नंबर 95012-00200

/
खड़ कटकला में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए एंटी करप्शन एक्शनलाइन नंबर 9501200200 जारी कर दिया है। यह वॉट्सऐप नंबर है। जिसके जरिए लोग रिश्वत मांगने या लेने की ऑडियो या वीडियो भेज सकते हैं। इससे पहले सीएम मान ने शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव की बरसी पर हुसैनीवाला स्मारक और खटकड़ कलां जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार को बख्शा नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि घर-घर तक शहीदों की सोच पहुंचाने के लिए हमारा यह छोटा सा कदम है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और भी ऐलान होंगे। यह वॉट्सऐप नंबर CM भगवंत मान का होगा। जिस पर आने वाली शिकायतों पर कार्रवाई की निगरानी वह खुद करेंगे।
Send Your Views
Comments






