कांग्रेस ने 86 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी, लुधियाना से कड़वल को, आशू, पांडे़, डाबर, तलवाड़, संदीप संधू की टिकट हुई कंफर्म

Jan 15, 2022 / /
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से भी अपने 86 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में कांग्रेस के मौजूदा विधायक राकेश पांडे़, सुरिंदर डाबर, संजय तलवाड़, भारत भूषण आशू ही अपनी अपनी विधानसभा से चुनाव लडे़ंगे। वहीं दाखा विधानसभा से कांग्रेस दोबारा से संदीप संधू को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि आत्म नगर से कांग्रेस ने कंवलजीत सिंह कड़वल को अपना उम्मीदवार बना सीट पर उतारा है। वहीं मोगा से कांग्रेस ने बालीवुड एक्टर सोनू सद की बहन मालविका सूद को अपनी उम्मीदवार बनाया है। बड़ी बात है कि राकेश पांडे़ एक बार फिर से नार्थ से पार्टी के उम्मीदवार रहेंगे, जबकि इसी सीट से कांग्रेस के सीनियर नेता हेमराज अग्रवाल की बहू राशि अग्रवाल की ओर से भी विधायक दावेदारी के तौर पर अपना नाम हाईकामान को भेजा गया था। बड़ी बात है कि पहली सूची में नवजोत सिंह सिद्धू व चरणजीत सिंह चन्नी का नाम भी शामिल हैं। सिद्धू को अमृतसर ईस्ट से व चन्नी को चमकौर साहिब से टिकट दी गई है। जब सिद्धू मूसेवाला को मानसा से चुनाव मैदान पर उतारा गया है।
Send Your Views
Comments


