April 20, 2024 16:20:28

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक एक बड़ी साजिश- भाजपा कल लुधियाना डीसी कार्यालय के बाहर करेगी धरना प्रदर्शन

Jan6,2022 | Enews Team | Ludhiana

भारतीय जनता पार्टी जिला लुधियाना के अध्यक्ष पुष्पेंदर सिंगल की अध्य्क्षता में भाजपा लुधियाना के जिला कार्यालय में एक बैठक का हुयी। जिसमे जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंगल ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा की कल देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी जी की सुरक्षा में यह बड़ी चूक थी। उन्होंने कहा की कल फ़िरोज़पुर में होने वाली रैली में प्रधानमंत्री जी ने पहुंचना था लेकिन इससे पहले उन्होंने हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव की स्मारक पर शहीदों को नमन करना था लेकिन हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 20 किलोमीटर पहले जब पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला फ्लाईओवर पर पहुंचा,तो वहां कुछ कांग्रेस के गुंडों दवारा सड़क पर प्रदर्शन कर के रोका गया। पीएम 20 मिनट फ्लाईओवर पर फंसे रहे। भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंगल ने कहा की भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक की घटना को साजिश करार दिया और दावा किया कि कांग्रेस के खूनी इरादे नाकाम रहे। भाजपा जिला अध्यक्ष ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब की कांग्रेस सरकार से सवाल किया कि राज्य की पुलिस ने क्या जानबूझकर प्रधानमंत्री के सुरक्षा दस्ते को झूठा आश्वासन दिया ? कैसे प्रदर्शनकारी उनके काफिले तक पहुंचे ? क्या पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इसका जवाब देंगे। भाजपा अध्यक्ष ने कड़े तेवर दीखते हुए कहा की भाजपा लुधियाना कल दोपहर12 बजे लुधियाना के डी.सी. कार्यालय के बहार धरना पर्दर्शन करेगी और डी.सी.साहब को ज्ञापन सौपेगी। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा की कांग्रेस के नेताओं का जिसमे कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू,मुख्यमंत्री चन्नी,व प्रवक्ता सुर्जेवाल का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है।उन्हें चाहिए की वो किसी अच्छे से मनोरोगी चिकत्सक को दिखाए। उन्होंने बताया की लुधियाना से 300 बसे 300 कारे रेल्ली के लिए लुधियाना से रवाना हुयी । जिनमे से कारे और कुछ बसे तो रैली स्थान पर पहुंच गयी लेकिन बाकी की रास्ते में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पुलिस के जवानों ने जाने से रोका। इस मौके पर भाजपा पंजाब व्यापर प्रकोष्ठ के सयोंजक दिनेश सरपाल,जिला महामंत्री राम गुप्ता,कांतेदु शर्मा,जिला उपाध्यक्ष सुनील मौदगिल,महेश शर्मा,अश्वनी बहल, सचिव नवल जैन ,मीडिया सचिव डा.सतीश कुमार,युवा मोर्चा के प्रधान कुशाग्र कश्यप ,महिला मोर्चा की महामंत्री हरमन जीत कौर,आईटी के सह इंचार्ज मन्नू अरोड़ा,हर्ष सरीन इत्यादी उपस्थित रहे ।

Bjp Protest In Dc Office




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023