बैंक कर्मियों को लॉकर रुम में बंदकर पीएनबी बैंक में 17 लाख की लूट, 45 मिनट तक बैंक में रुक तीन लुटेरों ने दिया लूट को अंजाम

/
पंजाब में एक बार फिर से लुटेरों को गिराेह एक्टिव होता दिखाई दे रहा है। 4 दिसंबर को जंडियाली में एचडीएफसी बैंक से 50 लाख रुपए की लूट के बाद आज फिर से तीन लुटेरों ने जालंधर में बैंक कर्मियों को लॉकर रुम में बंदकर करीब 17 लाख रुपए की लूट को अंजाम देने में कामयाब हो गए। तीन हथियारबंद लुटेरे सुबह करीब पौने दस बजे ग्रीन माडल टाउन के इनोसेंट हार्ट स्कूल के पास स्थित पीएनबी ब्रांच में घुसे और 45 मिनट में इस लूट को अंजाम देते हुए फरार हो गए। बताया जा रहा है कि ये तीनों लुटेरे पैदल ही बैंक तक पहुंचे थे और उनकी जैकेट में दातरें छुपा रखी थी। एक लुटेरे के पास देसी कट्टा भी था। तीनों बैंक में मौजूद तीन कर्मचारियों को बंधक बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने सभी बैंक कर्मचारियों को लाकर रूम में बंद कर दिया और कैशियर को काबू करके करीब 45 मिनट तक लूटपाट को अंजाम दिया। घटना के बाद मौके पर थाना डिवीजन छह की पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है। ज्वाइंट कमिश्नर आफ पुलिस दीपक पारिख की अगुवाई में पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पहले भी गढ़ा रोड के निजी गोल्ड लोन दफ्तर में हथियारबंद लुटेरों ने करीब ढाई करोड़ की लूट को अंजाम दिया था।
इसी महीने तरनतारन में बैंक में घुसकर 50 लाख रुपये लूटे जा चुके हैं। घटना जंडियाला रोड स्थित एचडीएफसी बैंक की थी। यहां घुसे दो लुटेरों ने केवल डेढ़ मिनट में 50 लाख रुपये लुट लिए थे। लुटेर बाइक पर सवार होकर बैंक आए थे। अक्टूबर 2020 में चार हथियारबंद लुटेरों ने आदमपुर में यूको बैंक में घुसकर लूट की वारदात अंजाम दी थी। उन्होंने गार्ड की हत्या करने के बाद छह लाख रुपये लूट लिए थे
Send Your Views
Comments






