March 29, 2024 14:40:48

पंजाब मुक्ति मोर्चा की बैठक में पहुंचे किसान नेता बलबीर राजेवाल सहित कईं शख्सियतें, बोले हमारा व्यक्ति या संठन से नहींं, केवल सिस्टम

Dec20,2021 | Yashpal Sharma | Ludhiana

भारतीय उद्योग एवं व्यापार महासंघ की ओर से व्यापारी, मजदूरों, किसानों व दुकानदारों के 14 के करीब संगठनों के तालमेल से बनी पंजाब मुक्ति मोर्चा की अगुवाई में लुधियाना के शंहशाह पैलेस में एक बैठक का आयोजन किया गया। इसबैठक में किसान नेता बलबीर सिंह रोजवाल खास तौर पर शामिल हुए। उन्होंने इस बैठक दौरान मीडिया से साफ किया कि हमारा विरोध किसी व्यक्ति विशेष या किसी संगठन से नहीं है, हमारा विरोध सिस्टम से है, जो पार्टी और व्यक्ति हमारे देश के हित में नहीं होगा हम उसका विरोध करेंगे। किसी एक पार्टी या व्यक्ति विशेष का विरोध के लिए हम काम नहीं करेंगे। राजनीति में प्रवेश के बारे में उन्होंने कहा कि अभी इस को लेकर किसान संगठनों की ओर से चर्चा का दौर जारी है। आने वाले कुछ दिनों में इस पर फैसला ले लिया जाएगा। आगामी चुनावों में भाजपा का विरोध करने संबंधी पूछे गए सवाल पर उन्होंने साफ किया कि हमारी जो मांगें थी वह पूरी हो गई है और संघर्ष काे समाप्त किया जा चुका है। आगे क्या करना है, इस पर किसानों का मार्गदर्शन लेकर फैसला किया जाएगा। बड़ी बात है कि भारतीय आर्थिक पार्टी के प्रधान तरुण जैन बावा ने की। इस बैठक में जुटे समर्थकों को उत्साह देख बलबीर सिंह राजोवाल ने भी हुंकार भरते कहा कि हमारी एकजुटता किसानों जैसी है और किसानों की एकजुटता ने उनके आंदोलन में जीत दिलाई और हम सब चुनाव के जरिए सियासी फतेह हासिल कर सबको उनके हक दिलाएंगे। इस अवसर पर मंच पर सिने कलाकार मंगल ढिल्लो, कारोबारी अजीत लाकड़ा, दौलत राम पनेसिया, हरकीरत सिंह राणा व पवन बत्रा मौजूद थे। बैठक में वक्ताओं ने साफ किया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 14 दल एक जुट हो चुके हैं और आगामी विधानसभा की सभी 117 सीटों पर चुनाव लडे़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनका ये संगठन केवल 2022 के चुनाव ही नहीं, ब्लकि 2024 के चुनावों पर भी फोकस कर रहा है। बैठक में कईं मुददों पर हुई अहम चर्चा बैठक में इंडियन इकोनॉमिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरुण जैन ने कहा कि पिछले 75 वर्षों से व्यापारी, लघु और मध्यम वर्ग के बिनजेसमैन सरकारी लूट खसूट का शिकार हो रहे हैं। बार-बार नई नई टैक्स नीतियां लागू की जा रही हैं, को लागू और लागू किया जा रहा है, उदाहरण के लिए कपड़ा और जूते पर जीएसटी को 0% से बढ़ाकर 5% कर दिया गया था, जो अब 1 जनवरी, 2022 से 12% हो जाएगा। पंजाब की वर्तमान राजनीतिक, सामुदायिक एकजुटता, आर्थिक, सांस्कृतिक, स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा में बढ़ती खाई ने शिक्षा और स्वास्थ्य को एक बिजनेंस बना दिया है, जो एक बड़ी चिंता का कारण है। इस दौरान ड्रग्स के कैंसर, भ्रष्टाचार पर तीखा रोष जताया गया। उन्होंने इन बुराइयों के लिए समय-समय पर पंजाब की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों व उनके नेताओं को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पंजाब के सभी मित्र दलों से लोगों की सरकार बनाने के लिए संपर्क किया जाएगा जिससे पंजाब में भ्रष्ट राजनीतिक घटना को सही मायने में बदला जा सके। ------------ इस सम्मेलन में महाराज श्री राजिंदर मुनि जी, भाई जसबीर सिंह रोड़े बाबा भूपिंदर सिंह, किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल, इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष तरुण जैन बावा, दौलत राम, अजीत लकड़ा, अमितोज़ मान, मंगल ढिल्लों, हरकीरत राणा बलविंदर सिंह लोक अधिकार लाहिर, वीरेंद्र खारा, राजिंदर सिंह राणा, रजनीश आहूजा, जस बाजवा, बूटा सिंह शादीपुर, पवन बत्रा, अभिषेक जैन, डीएस चावला, नरिंदर नारंग, रूपिंदर सिद्धू, गुलशन बजाज, योगेश खन्ना, वंदना अरोड़ा, मंदीप कौर पन्नू मौजूद थे।

Punjab Mukti Morcha Meeting At Shahenshah Palace




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023