April 20, 2024 17:39:33

सिद्धू मॉडल ही कांग्रेस को ले जा सकता है उन्नति की राह पर, दागी विधायकों पर हो एक्शन- परमिंदर मेहता

कल कैबेनिट मीटिंग एक व्यक्ति एक पेंशन का कानून करे पास

Dec13,2021 | Yashpal Sharma | Ludhiana

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सीनियर नेता परमिंदर मेहता ने आज सरकारी डिपार्टमेंटों के भीतर भ्रष्ट नेताओं व अफसरों की सांठगांठ पर सवाल खडे़ किए। मेहता ने साफ कर दिया कि अगर पंजाब में कांग्रेस तरक्की की राह पर जाना चाहती है तो उसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का विकास माडॅल अपनाना ही होगा, वरना सरकारी डिपार्टमेंटों में चल रहा नेताओं व भ्रष्ट अफसरों का नैक्सेस कांग्रेस को पूरी तरह से खत्म कर देगा। उन्होंने साफ किया कि पंजाब में ये नैक्सेस इतना ताकतवार हो चुका है कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू भी अपनी मर्जी से प्रदेश का कोई नुमाइंदा नहीं लगा पा रहे। इस दौरान मेहता ने साफ किया कि पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के कार्यकाल में भ्रष्ट विधायकों की एक सूची बनी थी जो 40 से 42 के करीब थी, उसे देखते हुए जो विधायक सीट निकालने की स्थिति में नहीं है, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाई देना चाहिए और इस सूची को भी अमल में लाया जाना चाहिए। वहीं इंप्रूवमेंट ट्रस्ट जमीन स्कैम में अभी तक सरकार की ओर से मौजूदा चेयरमैन व अफसरों पर कोई कार्रवाई न किए जाने के सवाल पर मेहता ने कहा कि वे यही कहना चाह रहे हैं कि नेताओं व अफसरों की मिलीभगत इतनी बढ़ गई है कि कोई भी स्कैम अगली कार्रवाई की ओर बढ़ ही नहीं रहा।पत्रकारों से बातचीत करते हुए मेहता ने ब्यूरोक्रेसी व राजनीतिज्ञों की मिलीभगत से भ्रष्ट तरीके से पंजाब सरकार के खजाने को लंबे समय से लगाये जा रहे चूने पर सवाल खड़े किए और कहा कि भले सरकारों में सत्ता परिवर्तन हो जाते है लेकिन राजनीति व प्रशासन में सक्रिय भ्रष्ट तत्वों का नेक्सस इतना मजबूत है कि अप्रत्यक्ष रूप से सरकार के अंदर इनका ही कंट्रोल दिखता है। मेहता ने याद दिलाया कि पार्टी द्वारा अपने चुनावी मेनिफेस्टो में इस नेक्सस को खत्म करने के लिए खास तौर पर मंत्री, एमएलए व ब्यूरोक्रेट्स को अपनी चल अचल संपत्ति की रिटर्न हर साल देने की बात कही थी लेकिन यह लंबे समय से ठंडे बस्ते में है। इससे स्पष्ट है कि इस नेक्सस का नियंत्रण ऐसा मजबूत है कि ईमानदार से ईमानदार सरकार भी आ जाए तो यह नेक्सस किसी न किसी तरीके से भ्रष्ट साम्राज्य को पुन: स्थापित करने में जुट ही जाते है। मेहता ने कहा कि खुद पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की खुले मंचों के जरिये इस नेक्सस को तोड़ने की बातें करते आ रहे है लेकिन इसके बावजूद अभी भी ऐसा महसूस होता है कि पूर्व सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह के कार्यकाल के दौरान स्थापित विरासत को कुछ राजनीतिज्ञ व सीनियर अधिकारी अभी भी बढ़ावा देने में लगे हुए है। उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि यदि किसी एक सरकारी विभाग को उठा लिया जाए तो उसमें ही दस से पंद्रह सौ करोड़ रुपये सालाना कथित रूप से भ्रष्टाचार व कमिशनखोरी के रूप में निजी जेबों में जाता है। अगर यही पैसा सरकारी खजाने में जाए तो सरकार आर्थिक तौर संपन्न होगी साथ ही गरीब तबके के कल्याण के लिए दी जाती योजनाओं पर भी अमल हो सकेगा। उन्होंने दुख जाहिर किया कि आज जितने राजनीतिक दल है वह मुफ्तखोरी को बढ़ावा देने वाले ऐलान करने में जुटे हुए है जोकि राज्य की आर्थिकता को कमजोर करने वाले कदम है। यदि सही में राजनीति में सेवा भाव है तो एक व्यक्ति एक पेंशन का कानून लाया जाए ताकि वो पैसा केवल निर्बल व असहाय लोगों के कल्याण के लिए काम आ सके। मेहता ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस सरकार के बावजूद मौजूदा हालातों के चलते कांग्रेस पार्टी का वर्कर भी मायूस है । न तो वर्कर को सरकार में कोई सम्मान मिल पाया है और न ही संगठन में । खासकर प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के ताजा बयान की कि उन्हें पदाधिकारी तक घोषित नहीं करने दिए जा रहे है, को सुनने के बाद वर्कर और अधिक निराशा में आ गए है। उन्होंने दुख प्रकट किया कि जिन कारणों के कारण कैप्टन अमरेंद्र सिंह को सीएम पद से उतारा गया था, वो कारण आज भी ज्यों के त्यों है। कैप्टन अमरेंद्र सिंह के समय में हुए एक सर्वे के दौरान जिन कांग्रेस पार्टी के करीब चालीस एमएलएज की कारगुजारी नेगेटिव आई थी और वो कैप्टन को हटाने की मुहिम में सिद्धू के साथ हुए लेकिन अब वो सिद्धू की ईमानदारी व पंजाब माडल के मुद्दों पर अपनी टिकट कटती देखकर पार्टी संगठन को खड़ा करने में अड़चन पैदा कर रहे है। इस अवसर पर सरबजीत सिंह बंटी, रविंदर स्यान,कुलवंत मास्टर, पितु गिल,हर्ष मेहता,रविन्द्र अरोड़ा भी उपस्थित थे।

Only Sidhu Model Can Take Congress On The Path Of Progress




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023