April 25, 2024 20:43:40

116 लोगों की मौत की कातिल कैप्टन अमरिंदर सिंह की कांग्रेस सरकार : जीवन गुप्ता

सरकार चलाने में नाकाम रहे कैप्टन, नैतकिता के आधार पर दे इस्तीफा : गुप्ता

Aug4,2020 | Enews Team | Ludhiana

अमृतसर, तरनतारन व बटाला में जहरीली शराब से 116 लोगों की हुई दर्दनाक मौत तथा गंभीर अवस्था में अस्पताल में जिन्दगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे लोगों की जिम्मेदार कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा कांग्रेस सरकार है I यह कहना है भारतीय जनता पार्टी पंजाब प्रदेश के महामंत्री जीवन गुप्ता का I उन्होंने कहाकि इतने लोगों की भयानक मौत के जिम्मेदार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व पंजाब की कांग्रेस सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा दे देना चाहिए I जीवन गुप्ता ने कहाकि पंजाब की सत्ता पर काबिज कांग्रेस सरकार ने सत्ता हासिल करने के लिए प्रदेश की जनता के साथ कई तरह के लोकलुभान झूठे वादे किये थे, कि हर घर में नौकरी, युवाओं को फ्री स्मार्टफोन, बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा I उन्होंने कहाकि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 2017 के विधानसभा चुनाव में गुरुद्वारा श्री दमदमा साहिब की तरफ मुंह करके पवित्र गुटका साहिब को हाथ में लेकर सौगंध खा कर एक महीने में नशा-मुक्त पंजाब बनाने के बड़े-बड़े वादे किये थे, लेकिन हकीकत में आज तक प्रदेश की जनता उन हवाई वादों को याद कर खून के आंसू रो रही है I जीवन गुप्ता ने कहाकि युवाओं को सुनहरी सपने दिखा कर उन्हें बेवकूफ बना कर उनसे नौकरी व फ्री स्मार्टफोन के लिए फ़ार्म तक भरवाए गए I उन्होंने ने कहाकि कैप्टन ने जो फार्म भरवाए थे, उसकी रद्दी बेच कर उसके पैसे से ही पंजाब का कुछ भला कर दें I गुप्ता ने कहाकि कैप्टन ने 2019 में पंजाब कैबिनेट की बैठक में युवाओं को स्मार्टफोन देने का मुद्दा पास किया था, फिर 2 दिसम्बर 2019 को कैप्टन ने खुद ट्वीट कर 26 जनवरी 2020 को गणतन्त्र दिवस पर पहले चरण में 11वीं तथा 12वीं के 1 लाख 6 हजार छात्रों को स्मार्टफोन देने का एलान किया था, पर मोहाली में गणतन्त्र दिवस के समारोह में दिया कुछ भी नहीं I गुप्ता ने कहाकि लगता है कि लगता है कैप्टन खुद झूठ के वायरस के शिकार हो चुके हैं, तभी तो हर काम देरी से करते हैं या भूल जाते हैं I जीवन गुप्ता ने कहाकि पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा कोरोना काल व इससे पहले किये गए सभी वादे फेल साबित हुए हैं I कैप्टन का मिशन फ़तेह भी फेल, कोरोना प्रभावित प्रदेश की जनता के लिए भेजा गया गेंहू व दालें जनता तक पहुँचने में फेल, उल्टा कांग्रेसी नेता जरूरतमंद व् गरीब जनता का राशन डकार गए, प्रदेश में नशा खत्म करने में कैप्टन फेल, उल्टा प्रदेश में लॉक-डाउन के दौरान शराब की बिक्री उच्चतम स्तर पर हुई और इसमें कांग्रेसी नेताओं का नाम सरेआम उजागर भी हुआ I अब अमृतसर, तरनतारन व बटाला में 116 लोगों की मौत की जिम्मेवारी से भाग रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पुलिस को निशाना बना कर उन्हें बर्खास्त कर जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया है I उन्होंने कहाकि कांग्रेस का इतिहास रहा है कि अपने दोषी नेताओं को हमेशा से बचाती आई है और इसके कई पुख्ता सबूत जनता के सामने हैं I अब जहरीली शराब मामले में भी कांग्रेसी नेताओं के पकडे जाने पर कारवाई के नाम पर कैप्टन अमरिंदर सिंह खानापूर्ति कर जनता के आँसू पोछने का काम कर रहे हैं I जीवन गुप्ता ने कहाकि प्रदेश की जनता 2017 में कांग्रेस को वोट कर चुन कर बहुत बड़ा पाप कर लिया है I गुप्ता ने कहाकि अब जनता उस पल का इन्तजार कर रही है जब कैप्टन सरकार को उसके किये की सज़ा अपने मताधिकार के साथ देकर पंजाब की सत्ता से चलता कर सके I

Congress Government Of Captain Amarinder Singh The Murderer Of 116 People




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023