March 29, 2024 11:14:33

पेट्रोल और डीज़ल पर कांग्रेस सरकार के मोटे टैक्स के विरोध में गुरदीप गोशा ने फ्री में बांटा पेट्रोल डीजल

Jul9,2020 | Enews Team | Ludhiana

आपने खाने पीने का लंगर तो कई जगहों पर लगता देखा होगा लेकिन पंजाब में पहली बार फ्री में पेट्रोल और डीजल भरवाने की सेवा आज पहली बार लुधियाना में देखने को मिली। पंजाब में पेट्रोल और डीजल पर मोटे टैक्स का विरोध करते हुए युथ अकाली दल के जिला अध्यक्ष गुरदीप सिंह गोशा ने रेलवे स्टेशन रोड पर पेट्रोल पंप के बाहर मुफ्त में पेट्रोल और डीजल वितरित किया। उन्होंने थ्री व्हीलर वाहन चालकों और अन्य लोगों को 513 लीटर से अधिक लीटर पेट्रोल और डीजल वितरित किया और पंजाब सरकार के खिलाफ अपना रोष ज़ाहिर किया । युथ अकाली दल के जिला अध्यक्ष गुरदीप सिंह गोशा ने कहा कि पंजाब में पेट्रोल और डीजल की कीमतें सभी राज्यों में अधिक हैं और इसका बड़ा कारण पंजाब सरकार की और से पेट्रोल और डीजल पर मोटा टैक्स लगाना है। गोशा ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें जनता की पहुंच से बाहर होने के कारण लोग वाहन चलाने में असमर्थ है , इसलिए उन्होंने लोगों को मुफ्त में 513 लीटर से अधिक पेट्रोल और डीजल वितरित किया है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता बिट्टू गुंबर ने कहा कि वे पिछले चार महीनों से लंगर, राशन बाँट कर सेवा कर रहे हैं और आज उन्होंने अपना विरोध प्रदर्शन करने के लिए मुफ्त में पेट्रोल और डीजल वितरित किया है। उन्होंने केंद्र से मांग की और पंजाब सरकार को पेट्रोल और डीजल पर कर कम करके लोगों को राहत प्रदान करनी चाहिए। विरोध के दौरान, गगनदीप सिंह गियासपुरा, लवली, सरबजीत सिंह खालसा, तरणदीप सिंह, गगनदीप सिंह विंकल, अमृतपाल सिंह राजन, गुरमुख सिंह, प्रभजीत सिंह, सतिंदर सिंह, नवदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, हरविंदर सिंह, वरिंदर सिंह, हरदेव सिंह मौजूद थे। ।

Youth Akali Leaders Distribute Petrol Diesel For Free In Protest Against High Taxes On Fuel Prices




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023