डेस्क, लुधियाना। लुधियाना महानगर के काकोवाल रोड स्थित मशहूर ज्वैलरी स्टोर 'धीर दी हट्टी' में गुरुवार को दिनदहाड़े लूट और तोड़फोड़ की वारदात सामने आई है। 10 से 15 बेखौफ बदमाशों ने दुकान को निशाना बनाया। बदमाशों ने न सिर्फ दुकान के अंदर जमकर तोड़फोड़ की, बल्कि दुकान मालिक के पिता की एक सोने की चेन भी छीन ली और फरार हो गए। यहां तक की दुकान पर पत्थर-ईंट से भी हमला किया। इस खौफनाक वारदात की तस्वीरें पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक दर्जन से ज्यादा बदमाश अचानक दुकान में दाखिल होते हैं और हमला शुरू कर देते है। हमलावरों में से कुछ ने दुकान पर रखे गमले उठाकर भी मारे, जो दिखाता है कि उन्हें पुलिस या कानून का जरा भी डर नहीं था।
सामान दिखाने से मना किया तो गुंडागर्दी दिखाई
जानकारी देते हुए धीर दी हट्टी' के मालिक ने बताया कि पहले कुछ नौजवान दुकान पर कुछ सामान देखने आए थे। जब उन्हें सामान दिखाने से मना कर दिया गया, तो वे थोड़ी देर बाद लगभग 10-15 अन्य युवकों को साथ लेकर आए। बदमाशों ने दुकान में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने दुकान मालिक को घायल कर दिया। भागते समय हमलावर दुकान मालिक के पिता की सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। घायल दुकानदार को तुरंत इलाज के लिए लुधियाना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने शुरू की जांच जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन
"घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज अपने कब्जे में ले ली है और हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।"
More-Than-A-Dozen-Youths-Attacked-And-Looted-The-Famous-Jewellery-Store-Dheer-Di-Hatti
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)