March 28, 2024 17:47:11

पंजाब पुलिस अब लोगों की शादी पर बजाएगी बैंड, सात हजार रुपए घंटा होगे चार्ज, पुलिस की गाड़ी भी मिलेगी रेंट पर

Mar13,2023 | Enews Team | Muktsar

मुक्तसर। श्री मुक्तसर साहिब की पुलिस अब लोगों के विवाह समारोह में भी बैंड बजाएगा। पुलिस कर्मचारियों ने शादी समारोह की भी बुकिंग शुरू कर दी है। 1 घंटे का 7 हजार रुपए चार्ज किया जाएगा। श्री मुक्तसर साहिब के एसएसपी हरमनदीप सिंह गिल ने बाकायदा इसके लिए सर्कुलर भी जारी किया है। अकसर स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस और बड़े सरकारी कार्यक्रमों में पुलिस बैंड की धुन को लोग सुनते थे। पुलिस का बैंड सिर्फ खास मौकों पर बजाया जाता है, लेकिन अगर अब पंजाब पुलिस का बैंड किसी शादी या फिर अन्य कार्यक्रमों में बजता हुआ दिखाई दे तो कहीं न कहीं अजब है। मुक्तसर पुलिस की ओर से इसके लिए एक सर्कुलर जारी कर शहवासियों को इस बारे में सूचना दी गई है। जिसमें कहा गया है कि घरेलू समारोह के लिए भी मुक्तसर पुलिस का बैंड बुक करवा सकते हैं। सर्कुलर के अनुसार कोई भी सरकारी या निजी व्यक्ति पुलिस का बैंड बुक करवा सकता है। सरकारी कर्मी को पांच व प्राइवेट को 7 हजार रुपए घंटा होगा चार्ज मुक्तसर पुलिस की ओर से जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार पुलिस बैंड की बुकिंग के अलग-अलग रेट निर्धारित किए गए हैं। जो कि प्रति घंटे के हिसाब से हैं। सरकारी कर्मचारियों को जहां एक घंटे की बुकिंग के लिए पांच हजार रुपए देने होंगे। वही प्राइवेट कर्मचारियों और आम लोगों से एक घंटे के सात हजार रुपए चार्ज किए जाएंगे। इसी तरह सरकारी कर्मचारी से हर अतिरिक्त घंटे के लिए 2,500 रुपए और जनता से 3,500 रुपए वसूले जाएंगे। गाड़ी का खर्च 80 रुपए प्रति किलोमीटर तय बुकिंग के लिए 80549-42100 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा बुकिंग करने वाले से 80 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से गाड़ी का खर्च पुलिस लाइन से उस समारोह तक जाने के लिए चार्ज किया जाएगा। पुलिस बैंड की बुकिंग के लिए पुलिस कंट्रोल रूम या पुलिस लाइन में संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा बैंड बुकिंग के लिए एक मोबाइल नंबर भी दिया गया है।

Punjab Police Will Now Play Band On Peoples Wedding Seven Thousand Rupees Will Be Charged Per Hour Police Car Will Also Be Available On Rent




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023