इल्लीगल माइनिंग करने वालों को पकड़ने गई टीम पर हमले की कोशिश, पांच टिपर और एक जेसीबी जब्त

/
लुधियाना के आसपास गांवों में धड़ल्ले से सरकारी माइनिंग साइटों पर हो रही इल्लीगल माइनिंग मामले में आज माइनिंग डिपार्टमेंट की ओर से कार्रवाई करते हुए पांच टिपर व एक जेसीबी को जब्त कर लिया गया। ये छापामारी भूखरी और धनांसू गांव में चल रही इल्लीगल माइनिंग पर की गई। इस दौरान कार्रवाई करने को गई टीम पर उक्त नाजायज माइनिंग कर रहे लोगों की ओर से हमला तक करने की कोशिश की और इस दौरान दो जेसीबी मौके से फरार भी हो गई।
-
ये कार्रवाई सीएम भगवंत मान और माइनिंग मंत्री गुरमीत सिंह मीत हायर के निर्देश पर की गई थी।
थाना मेहरबान पुलिस ने इस मामले में कुलदीप सिंह, रणधीर सिंह, हरभजन सिंह और अन्य के खिलाफ धारा 353, 379, 186, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार माइनिंग इंस्पेक्टर अमन ठाकुर, अंकित कुमार, प्रवेश शुक्ला सहित स्थानीय माइनिंग डिपार्टमेंट की विभिन्न टीमों ने स्थानीय पुलिस के साथ धनांसू और भुखरी में छापेमारी की और वहां अवैध खनन में शामिल पांच टिप्पर और तीन जेसीबी बरामद की। जिसके बाद कार्यकारी अभियंता (एक्सईएन) सह जिला खनन अधिकारी के नेतृत्व में खनन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और जब्त टिप्पर और एक जेसीबी पुलिस को सौंप दी।
अधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए मंत्री गुरमीत सिंह मीत हायर ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य से अवैध खनन को पूरी तरह से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस कदाचार में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा ताकि कोई भी कानून हाथ में न ले सके। पंजाब से खनन माफिया का सफाया करने की दृढ़ प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए हेयर ने कहा कि अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अवैध खनन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
Send Your Views
Comments






