शुक्रवार को विजिलेंस के समक्ष सरेंडर करने वाले मीनू पंकज मल्होत्रा 3 दिन के पुलिस रिमांड पर रहेंगे। आज विजिलेंस की ओर से मीनू मल्होत्रा को सीजेएम सुमित मक्कड़ की कोर्ट में पेश किया गया था, जहां विजिलेंस की ओर से मीनू मल्होत्रा से पूछताछ को 5 दिन का रिमांड मांगा गया था, जिसके एवज में कोर्ट की ओर से मीनू मल्होत्रा को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। बड़ी बात है कि विजिलेंस को मीनू पंकज मल्होत्रा से कई बड़े खुलासे होने का अनुमान है। इसका बड़ा कारण है कि मीनू मल्होत्रा पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू के नज़दीकियों में से एक है और उनके कई प्राइवेट कामों को भी अंजाम देता रहा है। बड़ी बात है कि मीनू मल्होत्रा की फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट के भी कई अफसरों से अच्छी सांठगांठ थी और इसके साथ-साथ कई ठेकेदारों और कई आड़ती भी मीनू मल्होत्रा से संपर्क में थे।
Meenu Pankej Malhotra On Three Day Police Remand
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)