April 20, 2024 16:02:50

बक्लावी रेस्टोरेंट में शुक्रवार देर रात आईएएस के रिश्तेदार के साथ मारपीट, निगम एमटीपी एसएस बिंद्रा, उनके बेटे व दो मैनेजर पर धारा 307 के तहत एफआईआर

Jul30,2022 | Enews Team | Ludhiana

सिधवां कनाल रोड पर साउथ सिटी स्थित होटल बकलावी बार एंड किचन में शुक्रवार देर रात बिल की पेमेंट अदायगी को लेकर बिजनेसमैन फैमिली व होटल मालिकों के बीच जमकर झगड़ा हुआ और इस पूरे विवाद में बकलावी बार एंड किचन के मालिक जो एसएस बिंद्रा (नगर निगम बठिंडा में बतौर एमटीपी तैनात) उनके बेटे गुरकीरत बिंद्रा, पुनीत बिंद्रा, होटल के दो मैनेजर अजय व पवन पर धारा 307 व आर्म्ड एक्ट के तहत थाना सराभा नगर की ओर से एफआईआर दर्ज कर ली गई। बताया जाता है कि बिजनेसमैन फैमिली लुधियाना के एक आईएएस अधिकारी व इसके साथ साथ एक आईपीएस अधिकारी की नजदीकी रिश्तेदार है और इसके चलते भी पुलिस की ओर से सख्त धाराओं के साथ इस एफआईआर को दर्ज किया है। पुलिस एफआईआर नंबर 161 के मुताबिक बिजनेसमैन व कारोबारियों की ओर से बक्लावी में सक्सेसफुल पार्टी के तहत इंवेस्टर मीट रखी गई थी और रात करीब 11 बजे बिलिंग को लेकर पार्टी आर्गनाइजर व होटल मालिकों के बीच विवाद खड़ा हुआ और ये बड़ी मारपीट में तबदील हो गया। बिजनेसमैन अनिरुध गर्ग के अनुसार होटल प्रबंधक नगर निगम के एमटीपी एसएस बिंद्रा व उनके दो बेटों ने होटल को अंदर से लॉक कर लिया। जिसके बाद बाप बेटे, दो मैनेजर व सुरक्षा कर्मियों के साथ मिलकर उन पर तेजधार हथियारों, कांच की बोतलों व लोहे की राड़ और डंडों से हमला करके अनिरुध गर्ग, अरुश जैन निवासी गुरदेव नगर,ब्रृजमोहन निवासी ग्रीन पार्क, रजनीश गर्ग निवासी राजगुरु नगर, करण गोयल निवासी मलेरकोटला हाउस, प्रवेश निवासी अमन नगर, संजीव मूंगिया निवासी किचलू नगर को बुरी तरह से जख्मी करने की बात इस एफआईआर में कही गई है। आरोप है कि होटल मालिक व स्टाफ करीब 20 मिनट तक उन्हें पीटते रहे। उनके अनुसार हमले के दौरान एसएस बिंद्रा व उनके बेटे ने पिस्टल भी निकालकर उन पर तान दिया। लेकिन उनके शोर मचाने पर हमलावर वहां से फरार हो गए। हमले में सात लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। जिन्हें साथियों द्वारा डीएमसी अस्पताल दाखिल कराया गया। थाना सराभा नगर की पुलिस ने राजगुरु नगर के अनिरुध गर्ग की शिकायत पर एसएस बिंद्रा, उनके बेटे गुरकीरत बिंद्रा, पुनीत बिंद्रा, दो मैनेजर पवन, अजय और अज्ञात लोगों के खिलाफ इरादा कत्ल व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है। जांच अफसर ज्ञान सिंह के मुताबिक मामला दर्ज किया है। होटल की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली गई है। आरोपियों की तलाश में रेड की। लेकिन सभी फरार है। हालांकि इस पूरे मामले में दूसरे पक्ष की ओर से कुछ भी इस मामले में अपना पक्ष जाहिर नहीं किया हैं। सूत्र बताते हैं कि इस झगडे़ में होटल पक्ष के भी कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है, जो अभी साफ नहीं हो पाया है। ------

Fir On Corporation Mtp Ss Bindra His Son And Two Managers Under Section 307




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023