March 29, 2024 18:28:07

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जारी की 10 जिला प्रधानों और 3 प्रदेश प्रवक्ताओं की सूची, लुधियाना शहरी की कमान जगमोहन शर्मा के हाथ

पिछले तीन साल में जो कांग्रेस ने नहीं किया, एक महीने के भीतर कैप्टन ने नई पार्टी में करके दिखाया

Dec11,2021 | Yashpal Sharma | Ludhiana

यशपाल शर्मा, लुधियाना पंजाब में कांग्रेस पिछले तीन साल से जहां अपने जिला स्तर पर पक्के जिला प्रधान नियुक्त नहीं कर पाई हें, वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह क ओर से करीब एक महीने पहले बनाई नई पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के गठन के एक महीने के भीतर ही आज कैप्टन की ओर से दस जिला प्रधानों व 3 प्रदेश प्रवक्ताओं का एलान कर दिया गया। इससे साफ है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को टक्कर देने को कैप्टन अंदरखाते काम करने में जुटे हुए हैं। कैप्टन के इस पूरे प्रयास में पार्टी के ऐसे वर्कर व नेता जिन्हें पार्टी की ओर से पिछले कुछ सालों में किनारे कर दिया गया, वे ही कैप्टन का दामन थामते दिख रहे हैं। लुधियाना से कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व कांग्रेस जिला प्रधान जगमाेहन शर्मा ने भी ऐसे नेता हैं, जिन्होंने कांग्रेस छोड़ नई पार्टी का अहम हिस्सा बन गए हैं। जगमोहन शर्मा कांग्रेस के ऐसे सीनियर नेता रहे हैं जो ऐसे नेता जिन्होंने मौजूदा कई कांग्रेस विधायकों को आज इस कामयाब स्थिति में खडे़ करने में अहम भूमिका निभाई है। कैप्टन ने एक बार फिर से जगमहोहन शर्मा को अपनी नई पार्टी में जिला कांग्रेस के शहरी प्रधान की कमान थमाई है। पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह का सियासी कुनबा बढ़ने लगा है। कांग्रेस के पूर्व सचिव और प्रवक्ता प्रिंस खुल्लर ने पंजाब लोक कांग्रेस जॉइन कर ली है। कैप्टन ने ही उनका स्वागत किया। पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस के वह तीसरे बड़े नेता है, जो कांग्रेस छोड़ कैप्टन के साथ चले गए। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने CM की कुर्सी से हटाने के बाद अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस बनाई है, जिसका ऑफिस चंडीगढ़ के सेक्टर 9D में बनाया गया है। पंजाब विधानसभा चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भाजपा और संयुक्त अकाली दल के साथ विधानसभा चुनाव में उतरने की घोषणा की है। कैप्टन ये भी साफ किया कोड आफ कंडक्ट लगने के बाद कांग्रेस के मौजूदा कईं विधायक व नेता भी उनकी पार्टी में शामिल होने वाले हैं, जो अभी नुकसान के डर या दबाव की नीति के चलते उनकी पार्टी में नहीं आए।

Captain Amarinder Singh Released The List Of 10 District Heads And 3 State Spokespersons




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023