स्पॉ सेंटर पर पुलिस की छापामारी, बिना आईडी प्रूफ स्टाफ व ग्राहक को दी जा रही एंट्री, मैनेजर गिरफतार, मालिक फरार

Oct 30, 2020 / /
बिना पुलिस वेरिफिकेशन के स्टाफ को रखने व ग्राहको का भी आईडी न लेने के मामले में एक स्पा सेंटर पर दबिश देते हुए उसके मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मालिक अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है। ये स्पॉ सेंटर ईजी डे मार्केट में चलाया जा रहा था। एएसआइ संतोख सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान न्यू आशापुरी निवासी उमेश किशोर के रूप में हुई जबकि मालिक कमल वर्मा को गिरफ्तार करना बाकी है। स्पा के अंदर रूम नुमा कैबिन बना रखे हैं, जिसके चलते रेड करके मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया।
Send Your Views
Comments




