डीसी ऑफिस पार्किंग में अवैध वसूली कर रहे थे कारिंदे, विधायक के पीए ने स्टिंग कर पकड़े

/
लुधियाना। लुधियाना में पार्किंग कारिंदों द्वारा लोगों से की जा रही लूट रुक नहीं रही है। अब डीसी ऑफिस की पार्किंग में कारिंदों को हलका वेस्ट से विधायक गुरप्रीत गोगी के पीए द्वा खुद पार्किंग साइट पर स्टिंग कर करिंदों को पार्किंग के ओवरचार्ज वसूल करते रंगे हाथों पकड़ लिया। थाना डिवीजन नंबर पांच की पुलिस ने कारिंदों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है। यह स्टिंग विधायक के पीए परमवीर सिंह द्वारा किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें लगातार पार्किंग कारिंदों द्वारा अवैध वसूली करने की शिकायतें आ रही थी। जिसके चलते विधायक गुरप्रीत गोगी की और से कुछ दिन पहले इसी पार्किंग साइट पर आकर कारिंदों को तय फीस लेने के लिए कहा था। मगर वे फिर भी नहीं हटे। जिसके चलते सोमवार को वे खुद ग्राहक बनकर आए। उनसे भी कारिंदों ने अवैध वसूली की। जिसके चलते उन्हें मौके पर पकड़ लिया।
Send Your Views
Comments






