April 19, 2024 18:49:21

नगर निगम के कुछ कौंसलर ही डाल रहे ठेकों में कथित तौर हिस्सेदारी- मेहता

रक्षक ही बन गए भक्षक, तो जनता के विकास का पैसा जा रहा निजी जेबों में

Sep22,2019 | Yashpal sharma | ludhiana

ई न्यूज पंजाब, लुधियाना लोकतन्त्र के रक्षक ही बने भक्षक तो जनता क्या करें?यह सवाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परमिन्दर मेहता ने स्थनीया नगर निगम में कुछ पार्षदो द्वारा भिन्न भिन्न विभागों सबंधी ठेकों में कथित तौर पर हिसेदारी डालने के खिलाफ पंजाब के मुख्यमंत्री व स्थानीय सरकार मंत्री को लिखे पत्र में उठाते हुए कहा कि इससे जनता के विकास पर लगने बाला पैसा निजी जेबों में जाने से सरकार की छवि खराब हो रही है।मेहता ने कैप्टन अमरिंदर सिंह व ब्रह्म मोहिंद्रा का ध्यान निगम में डाटा एंट्री ऑपरेटरों की सर्विस देने,स्ट्रीट लाइट मुरम्मत के ठेकों व पार्किंग ठेको इत्यदि में कथित तौर पर कुछ पार्षदो की हिसेदारी के खेल पर दिलाते हुए कहा कि इससे से यहा निगम को वित्त चुना लग रहा है वही जनता की शिकायतें भी बड़ रही है।उन्होंने कहा की एक तरफ निगम की आर्थिक स्थिती ठीक नही दूसरे कमाई के विभागों में कुछ पार्षदो की हिसेदारी से निगम को कुछ मिलने वाला नज़र नहीं आता।मेहता ने दुख प्रगट करते हुए कहा कि लोकतन्त्र के प्रथम आधार की मर्यादा व नियमो को जनता द्वारा चुने हुए कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा ही भग करने पर सरकार के खिलाफ ऊगली उठनी लाजमी है। उन्होंने कहा डाटा एंट्री ऑपरेटरों की सर्विस देने बाली कम्पनी ने एग्रीमेन्ट की शर्तों को छिकू में टग कर जो नीति अपनाई है वह युवा बेरोजगरो के हको पर डाके के समान है।उन्होंने स्ट्रीट लाइट मुरम्मत के ठेकों में सबलेट के खेल पर टिप्पणी करते हुए कहा ठेका लेने बालो ने आगे कथित तौर पर विभाग में धट्टिया काम के लिए जाने जाते लोगों को ठेका सबलेट कर कुछ पार्षदो की हिसेदारी के साथ जबसे काम सौपा है तबसे खराब स्ट्रीट लाइट ठीक करना तो दूर उनकी शिकायत सुनने वाला कोई नज़र नही आरहा।जिसमें भी बिना काम निगम को चुना लगना लाज़मी है।मेहता ने पार्किग ठेकेदारो में भी कुछ पार्षदो की हिसेदारी से ठेके की शर्तों को ताक पर रख कर नितप्रति अधिक चार्ज लेने,के साथ मासिक चार्ज भी दो गुनाह करने,पार्किंग क्षेत्र से बाहर तक नजेज़ पार्किग करवा कमाई करने,दिन के हिसाब से लिए ठेके को निगम की नाक के नीचे रात को भी वहां वसूली करना तथा जनता से बदसलुकी होने की खबरें सामने आने से सरकार की धूमिल हो रही छवि की और भी उनका ध्यान दिलाया।उन्होंने आगे कहा निगम के कुछ कमाऊ विभाग और भी है यहा कथित तौर पर और भी काली भेड़ो ने अपना कब्जा कर रखा है।जो निगम की खस्ता माली हालत के लिए मुख्यतौर पर ज़िम्मेदार है।उन्होंने कहा यह सब आपजी के ध्यान में लाकर आशा करते है की आप महानगर की नगर निगम को दीमक की तरह खोखला कर रहे तत्वों से मुक्ति दिलाने के लिए शीध्र उक्त मामलो की विजीलेंस जाँच करबा कड़े कदम उठाए गए।जिससे महानगर का चौमुखी विकास पूरा हो सकें।

parminder mehta




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023